‘अखिलेश यादव हमें सलाह न दें’, ट्रांसफर मामले पर किए गए सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने साधा निशाना

91
‘अखिलेश यादव हमें सलाह न दें’, ट्रांसफर मामले पर किए गए सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने साधा निशाना

‘अखिलेश यादव हमें सलाह न दें’, ट्रांसफर मामले पर किए गए सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने साधा निशाना

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की ओर से ट्रांसफर को लेकर उठाए गए सवालों का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। विपक्षी पार्टियां उपमुख्यमंत्री के उस पत्र के सहारे योगी सरकार पर जमकर निशाना साध रही हैं। यहां तक कि कांग्रेस की ओर से मामले की एसआईटी जांच कराने के लिए एमएलसी दीपक सिंह ने सीएम योगी को पत्र लिख दिया है। बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भी ब्रजेश पाठक मामले से जुड़े सवालों का सामना करना पड़ गया। वहीं, केशव ने सपा मुखिया पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव की सलाह हमें नहीं चाहिए, अगर कोई गड़बड़ी हुई होगी तो उसकी जांच कर कार्रवाई होगी।

अगर कोई गड़बड़ करेगा तो कार्रवाई करेंगे- केशव

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विभागीय मंत्री होने के नाते ब्रजेश पाठक जी को कोई भी चीज जानने और पूछने का अधिकार है। ये अधिकार सभी जनप्रतिनिधियों को भी है। साथ ही उपमुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि अगर कोई गड़बड़ करेगा तो कार्रवाई करेंगे। वहीं, विभाग से जुड़े मामलों को लेकर पत्रकारों के सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर कोई शिकायत मेरे पास आएगी तो उसकी जांच जरूर होगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच कराने में कभी पीछे नहीं हटेंगे। साथ ही कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश हो-देश हो, इसी मुद्दे पर जनता का आशीर्वाद हमें दोबारा मिला है और हम सरकार में आए हैं।

अखिलेश यादव पर केशव का हमला
सपा मुखिया पर निशाना साधते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव सवाल उठाते हैं, लेकिन उनके शासनकाल से लेकर 2022 तक चुनाव की हार का चौका लग चुका है। चार बार चुनाव हार चुके हैं। तब भी दावे और बातें ऐसी करने लगते हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने उन्हें (अखिलेश यादव) को सदन में भी ये बात कही थी कि अब आप मुख्यमंत्री नहीं हो, बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री हो, पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र हो। इसके सिवा आप कुछ नहीं हो।

दो सदस्य वाले एसआईटी जांच की मांग कर रहे- केशव
योगी सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य यहीं नहीं रुके उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। केशव प्रसाद मौर्य ने अपने बयान में कहा कि आज 87 वर्ष में पहली बार कांग्रेस मुक्त विधान परिषद हो गई। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के दो सदस्य बचे हैं और वो एसआईटी जांच की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता ने जिन्हें नकार दिया है, वो जनता की सेवा के लायक नहीं, 60 साल तक लम्बे समय तक प्रदेश में शासन किया है। बता दें कि कांग्रेस के इकलौते एमएलसी दीपक सिंह का विधान परिषद के सदस्य के रूप में कार्यकाल आज यानी 6 जुलाई को पूरा हो रहा है। इस तरह अब विधान परिषद में कांग्रेस का एक भी सदस्य नहीं होगा। वहीं, विधानसभा में कांग्रेस के 2 सदस्य हैं।

ब्रजेश पाठक ने पत्र लिखकर उठाए थे सवाल
बता दें कि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का एक पत्र वायरल होने के बाद से स्वास्थ्य विभाग से लेकर सरकार तक हड़कंप मच गया है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के नाम से जारी पत्र में स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादलों पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को लिखे गए पत्र में आरोप लगाया गया है कि वर्तमान सत्र में जो भी स्थानांतरण किए गए हैं, उनमें स्थानांतरण नीति का पूर्णतः पालन नहीं किया गया है। इसको लेकर उपमुख्यमंत्री ने स्थानांतरण किए जाने का कारण स्पष्ट करते हुए उनका सम्पूर्ण विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे।

उपमुख्यमंत्री मामले पर अखिलेश का हमला
ब्रजेश पाठक द्वारा उठाए गए स्वास्थ्य विभाग के तबादलों पर सवाल को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव भी निशाना साध चुके हैं। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री लखनऊ छोड़कर गए और जब वापस आए तो पता लगा कि उनसे बिना पूछे ही ट्रांसफर हो गए। 100 दिन की यही उपलब्धि है, ये वो उपमुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा छापा मारा। जहां-जहां गए कमियां दिखीं, लेकिन किसी पर कार्रवाई नहीं की। अखिलेश ने कहा कि 5 साल 100 दिन की उपलब्धि ये है कि सरकार को कोई पीछे से चला रहा है। उधर, कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने सीएम योगी को पत्र लिखकर ट्रांसफर घोटालों की एसआईटी जांच कराने की मांग की है।
इनपुट-अभय सिंह

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News