अखिलेश यादव के करीबी मनीष को पकड़ने पहुंची Lucknow Police, BJP नेत्री ऋचा सिंह ने दर्ज कराया है केस, जानिए वजह h3>
UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी व सोशल मीडिया हैंडलर मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी को लेकर लखनऊ में छापेमारी की गई है। मनीष के खिलाफ ऋचा सिंह ने प्रयागराज में केस दर्ज कराया है। फिलहाल वो फरार है, जिसको लेकर दबिश दी जा रही है।
अखिलेश यादव के करीबी मनीष पर बीजेपी नेता बीजेपी नेता रिचा सिंह केस में कार्रवाई तेज
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस टीम ने रविवार को लखनऊ में कई जगह छापेमारी की। लखनऊ के गोमती नगर, गौतम पल्ली, हजरतगंज, सुशांत गोल्फ सिटी समेत कई थाना क्षेत्र में छापेमारी की कार्रवाई की गई है। हालांकि, शिवकुटी पुलिस को अभी सफलता नहीं मिली है। बीते दिनों मनीष के खिलाफ ऋचा सिंह ने महिलाओं के खिलाफ अभद्र, अशोभनीय और अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है। इस संबंध में ऋचा ने सीएम योगी और डीजीपी से भी कार्रवाई की मांग की थी। लखनऊ समेत आस-पास के जिलों में पुलिस की छापेमारी जारी है। पुलिस की मुताबिक, मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ ऋचा सिंह ने दो एफआईआर दर्ज करा रखी है। मनीष के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 509, 354 ख, 507, सूचना प्रौद्योगिकी संशोधित अधिनियम 2008 की धारा 67 के तहत रिपोर्ट लिखी गई है। मनीष जगन अग्रवाल की तलाश में टीमें लखनऊ और आसपास के जिलों में भेजी गई हैं, उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है। जल्द ही मनीष की गिरफ्तारी होगी, उन पर महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल कर उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है।
विधानसभा चुनाव के बाद बढ़ी दूरियां
दरअसल, 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की टिकट पर प्रयागराज की शहर पश्चिमी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में ताल ठोंकने वाली महिला नेत्री ऋचा सिंह ने सपा के सोशल मीडिया सेल के हैंडलर मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद सपा से नाता टूटने के बाद ऋचा सिंह ने सपा नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अखिलेश यादव के साथ ही समाजवादी पार्टी तक के खिलाफ कई पोस्ट किए थे।
जनवरी में मनीष की हुई थी गिरफ्तारी
इससे पहले मनीष अग्रवाल तब चर्चा में आए थे, जब उसे हजरतगंज पुलिस ने जनवरी महीने में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। तब भी मनीष के खिलाफ बीजेपी नेत्री, पत्रकारों ने कई आरोप लगाए थे। वहीं अग्रवाल को छुड़ाने के लिए खुद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ के डीजीपी ऑफिस पहुंच गए थे, तब यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था। पुलिस मुख्यालय के बाहर सपा समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था। इसके बाद शाम को मनीष की जमानत हो गई थी। हालांकि एक बार फिर मनीष की गिरफ्तारी के पुलिस कई ठिकानों पर दबिश दे रही है।
अभय सिंह राठौड़ के बारे में
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति News