अक्षर पटेल और केएस भरत की होगी छुट्टी? चौथे टेस्ट में रोहित शर्मा दे सकते हैं इन दो खिलाड़ियों को मिलेगा

221
अक्षर पटेल और केएस भरत की होगी छुट्टी? चौथे टेस्ट में रोहित शर्मा दे सकते हैं इन दो खिलाड़ियों को मिलेगा


अक्षर पटेल और केएस भरत की होगी छुट्टी? चौथे टेस्ट में रोहित शर्मा दे सकते हैं इन दो खिलाड़ियों को मिलेगा

ऐप पर पढ़ें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में मेहमान टीम की नजरें सीरीज में बराबरी करने पर होगी, वहीं रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट भी हासिल करना चाहेगी। ऐसे में इस अहम मुकाबले के लिए भारतीय कप्तान की नजरें परफेक्ट प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतरने की होगी।

WPL 2023 Points Table: गुजरात और आरसीबी का नहीं खुला खाता, प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर है ये टीम

अभी तक खेले गए तीन टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजरें डालें तो अहमदाबाद टेस्ट में दो बदलाव की गुंजाइश दिख रही है। पहला बदलाव विकेट कीपर केएस भरत के रूप में देखने को मिल सकता है। भरत ने पूरी सीरीज के दौरान विकेट के पीछे तो लाजवाब प्रदर्शन किया है, मगर वह बल्ले के साथ अपना योगदान देने में नाकाम रहे हैं। भरत ने अभी तक खेली 5 पारियों में 14.25 की औसत से मात्र 57 रन बनाए हैं। ऐसे में रोहित शर्मा उनकी जगह ईशान किशन को टीम में शामिल करने पर विचार कर सकते हैं। ईशान टीम में वही भूमिका निभाएंगे जो पिछले कुछ समय से ऋषभ पंत निभाते हुए आ रहे थे। वह आक्रामक बल्लेबाजी कर विपक्ष टीम पर दबाव बना सकते हैं।

रिकी पोंटिंग ने बताई BGT 2023 में विराट कोहली के टेस्ट शतक नहीं आने की वजह, कहा- बल्लेबाजों के लिए नाइटमेयर रही है ये सीरीज

वहीं बात दूसरे बदलाव की करें तो वह अक्षर पटेल के रूप में हो सकता है। अक्षर पटेल ने पूरी सीरीज के दौरान लाजवाब बल्लेबाजी कर खूब प्रभावित किया, मगर गेंदबाजी में फेल साबित हुए। अक्षर के बल्ले से अभी तक 92 की औसत से 185 रन निकले हैं और वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं। मगर गेंदबाजी में उन्हें अभी तक मात्र एक ही विकेट मिल पाया है। 

IPL 2023 के लिए DRS में हुआ बदलाव, अब वाइड और नो-बॉल के लिए भी मिलेगा रिव्यू

भारत की घूमती पिचों पर रविंद्र जडेजा ने अभी तक 106.1 औवर में 21 विकेट चटकाए हैं, वहीं अश्विन को 95.1 ओवर में 18 सफलताएं मिली है। वहीं अक्षर पटेल 39 ओवर में 1 ही विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं। अक्षर का गेंदबाजी में ये फीका प्रदर्शन जडेजा और अश्विन पर भार बढ़ा रहे हैं। ऐसे में रोहित उनकी जगह कुलदीप यादव को मौका देने के बारे में सोच सकते हैं। कुलदीप यादव ने आखिरी टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ खेला था जहां उन्होंने 8 विकेट चटकाए थे और वह उस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे थे।



Source link