अक्षय तृतीया के मौके पर सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट | Gold and silver prices fall on the occasion of Akshaya Tritiya | Patrika News

125
अक्षय तृतीया के मौके पर सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट | Gold and silver prices fall on the occasion of Akshaya Tritiya | Patrika News

अक्षय तृतीया के मौके पर सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट | Gold and silver prices fall on the occasion of Akshaya Tritiya | Patrika News

इंदौर में नकदी में सोना 52550 व चांदी 64500 रुपए के स्तर पर

इंदौर

Published: May 03, 2022 05:44:16 pm

इंदौर. आज अक्षय तृतीया का त्योहार है और ऐसा माना जाता है कि इस दिन सोना खरीदने से भविष्य में समृद्धि और अधिक धन की प्राप्ति होती है। ऐसे में अगर आप आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज आपके पास बेहतरीन मौका है। दरअसल, इस मौके पर दोनों कीमती धातुओं के दाम में गिरावट आई है। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार के साथ ही स्थानीय सराफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में और कमी आई। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1865.40 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1864.40 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 22.83 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 22.73 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार बंद भाव में : सोना कैडबरी (99.50) 52550 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) 64500 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 52550 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 65450 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 750 रुपए प्रति नग रहा। एमसीएक्स पर जहां सोने की कीमत 2.13 फीसदी घटकर 50,650 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई, तो वहीं चांदी के दाम में भी 2.14 फीसदी की जोरदार गिरावट आई है और इसका भाव कम होकर 62,970 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया।
डिजिटल गोल्ड भी खरीद सकते हैं
एक ओर जहां लोग इस दिन सोने के सिक्के, आभूषण खरीदने का ज्यादा तरजीह देते हैं तो अब भौतिक सोने के साथ ही डिजिटल सोना खरीदने का चलन भी बढ़ रहा है। डिजिटल सोना वह सोना है जिसे ऑनलाइन (डिजिटल रूप से) खरीदा जाता है और भौतिक सोने के बराबर मूल्य ग्राहक की ओर से एक सुरक्षित तिजोरी में जमा किया जाता है। डिजिटल सोने की खास बात ये है कि इसके एक छोटे टुकड़े को मामूली कीमत में भी खरीदा जा सकता है।
इस तरह आसानी से खरीदारी
फिजिकल गोल्ड में निवेश के लिए ग्राहकों को ग्राम का ऑप्शन मिलता है, इसमें निवेश करना पाना सबके लिए संभव नहीं होता। जबकि डिजिटल गोल्ड में ज्यादा से ज्यादा लोग अपने बजट को ध्यान में रखकर निवेश करते हैं। दरअसल, डिजिटल गोल्ड घर बैठे ऑनलाइन सोना खरीदने का एक तरीका है। इसे आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि इसे खरीदने के लिए किसी दुकान पर नहीं जाना पड़ता, बल्कि आप इसे अपने मोबाइल से खरीद सकते हैं और अपने एप के वॉलेट में सुरक्षित रख सकते हैं। साथ ही कभी भी जरूरत पडऩे पर अपने हिसाब से इस बेच सकते हैं।
क्यों फायदेमंद है डिजिटल गोल्ड?
डिजिटल गोल्ड की सबसे बड़ी खासियत है कि इसके चोरी होने का डर नहीं होता है। आपके एप के वॉलेट में ये सुरक्षित रहता है, और आप इसे कभी भी असली सोने में बदल सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको कुछ अतिरिक्त चार्ज देना होता है। कई ई-वॉलेट जैसे पेटीएम, गूगल पे, फोनपे अपने मंच पर 100 रुपये में डिजिटल गोल्ड में निवेश का विकल्प दे रहे हैं। लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार, अगर आप डिजिटल गोल्ड में निवेश करने की सोच रहे हैं तो सिर्फ पंजीकृत निवेश सलाहकार के माध्यम से ही निवेश करें।
गोल्ड ईटीएफ छोटे निवेश का बेहतरीन विकल्प
गोल्ड ईटीएफ म्यूचुअल फंड की एक स्कीम है। इसमें निवेशक सोने की खरीद यूनिट के अनुसार कर सकते हैं। जब निवेशक सोना बेचते हैं तो उन्हें उस समय के बाजार मूल्य पर पैसा का भुगतान किया जाता है। विशेषज्ञों की मानें तो छोटे निवेशकों के लिए यह बेहतरीन विकल्प है। निवेशक लंबी अवधि के लिए गोल्ड ईटीएफ में निवेश कर शानदार रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

अक्षय तृतीया के मौके पर सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News