अक्षय तृतीया आज, लक्ष्मी पूजा और सोना खरीदने का दिन: लखनऊ में ज्वेलर्स बोले- 30 किलो सोना बिकने की उम्मीद, महंगाई से दुल्हन के जेवरों में कटौती – Lucknow News

3
अक्षय तृतीया आज, लक्ष्मी पूजा और सोना खरीदने का दिन:  लखनऊ में ज्वेलर्स बोले- 30 किलो सोना बिकने की उम्मीद, महंगाई से दुल्हन के जेवरों में कटौती – Lucknow News

अक्षय तृतीया आज, लक्ष्मी पूजा और सोना खरीदने का दिन: लखनऊ में ज्वेलर्स बोले- 30 किलो सोना बिकने की उम्मीद, महंगाई से दुल्हन के जेवरों में कटौती – Lucknow News

अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी को शुभ माना जाता है। हर साल के मुकाबले इस इस बार बाजारों में रौनक कम देखने को मिल रही है। क्योंकि इस बार सोने की कीमतों ने आम खरीदारों की जेब पर असर डाला है। लगातार बढ़ते दाम के चलते अब लोग पारंपरिक भारी गहनों की जगह ह

.

खासकर दुल्हनों के गहनों में इसका असर साफ देखा जा रहा है। गहनों का वजन कम करने के साथ-साथ लोग अब 22 कैरेट की बजाय 18 कैरेट सोने को प्राथमिकता दे रहे हैं, ताकि लुक भी बेहतर बना रहे और बजट भी न बिगड़े। इसके साथ ही उन्हें देने वाले सोने के समानों में भी कटौती कर रहे हैं। कीमतें भले बढ़ गई है, लेकिन परंपरा निभाने के लिए लोग खरीदारी से पीछे नहीं हट रहे।

1.05 लाख रुपए तक जा सकता है गोल्ड प्राइस।

18 कैरेट की ओर बढ़ा रुझान

चौक सर्राफा एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदिश जैन ने बताया- अक्षय तृतीया और शादियों की रौनक तो है, लेकिन जेवरों की दुकानों पर पहले जैसी भीड़ नहीं दिख रही। बढ़ती कीमतों के चलते अब ग्राहक 22 कैरेट की जगह 18 कैरेट के गहनों की ओर रुख कर रहे हैं। अंगूठियां, कंगन, झुमके और चेन जैसे गहनों की खरीद में 18 कैरेट का विकल्प तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।

उन्होंने बताया- बीते एक साल में 18 कैरेट गहनों की बिक्री में 25 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सहालग के इस सीजन में दुल्हन के गहनों का वजन भी घटा है। पहले जहां लोग 100 ग्राम तक गहने बनवाते थे, वहीं अब 70 ग्राम में ही संतोष कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहले 15-20 हजार में मिलने वाली अंगूठी या टॉप्स अब 25 हजार में भी नहीं मिल रही हैं।

शादी का सीजन, लेकिन खरीदार नहीं

जैन ज्वेलर्स की ओनर स्मृति जैन बताती हैं कुछ दिनों में सोने के भाव में काफी तेजी आई है। पहले जो लोग 25 ग्राम का सेट लेते थे, अब 10-15 ग्राम में ही सेट बनवा रहे हैं। कई लोग ऐसे आ रहे हैं जिन्होंने बड़ी बहू को 100 ग्राम का सेट दिया था। अब छोटी बहू के लिए 50-60 ग्राम का ही बनवा पा रहे हैं। गिफ्ट लौटाना भी मुश्किल हो रहा है क्योंकि जो गहने पहले 10-12 हजार में मिलते थे, अब वही 20-25 हजार से नीचे नहीं हैं।

चौका सर्राफा एसोसिएशन के आदिश जैन ने बताया कि सोने के जेवरों की ग्राहकी कमजोर है।

27 साल में सबसे बड़ा उतार चढ़ाव आया

लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन जनरल के सचिव रवीश अग्रवाल ने बताया कि पिछले 27 साल इस सोने चांदी के भाव में उतार चढ़ाव देख रहा हूं, लेकिन इस बार जो तेजी आई है। उसने हमको सोचने पर मजबूर कर दिया है। जो चीज हम पहले 25 से 30 ग्राम की बनाते थे। अब हम 5 से 10 ग्राम में आ गए। लोगों का बजट बिगड़ गया है। एक लाख से कम कोई जेवर नही आ रहे है। जो लोग पहले चार टोले का सामान लेते थे वो अब एक या दो में सिमट गए है।

शगुन के लिए खर्च में कटौती करनी पड़ रही

ग्राहक क्रांति सिंह ने बताया- सोने के बढ़े दामों को देखते हुए जो सकेगा वो लिया जाएगा। शगुन तो करना ही है। शगुन के लिए खरीदारी करने में खर्च में कटौती करनी पड़ रही है। पहले जितने पैसे में भारी सामान मिल जाता था, अब उतने में कुछ खास नहीं आता है।

अपनी क्षमता के हिसाब से खरीदारी कर रहे

ग्राहक नितिन श्रीवास्त कहते हैं- सोने के भाव आसमान छू रहे हैं, लेकिन जब जरूरत पड़ती है तो लोग इसे खरीदते हैं। बाजार में रौनक पहले भी रहती थी, अब भी है। हम लोग अक्षय तृतीया पर जैसे पहले सोना खरीदते थे, वैसे ही अब भी खरीद रहे हैं। हम लोग जब सोने का रेट 9 हजार रुपए तोला था तब से खरीद रहे हैं। अपनी क्षमता के हिसाब खरीदारी करते आ रहे हैं। महंगाई का थोड़ा असर हुआ है।

शहर में 5 हजार शादी

अक्षय तृतीया स्वयं सिद्ध अबूझ मुहूर्त माना जाता है। इसमें विवाह, गृह प्रवेश, नया व्यापार या दूसरे कार्य किए जा सकते हैं। इस बार सहालग में शहर में इसी तिथि पर पांच हजार शादियां हो रही हैं। 30 अप्रैल दोपहर 2:12 बजे तक तृतीया का मान रहेगा। उप्र कैटरिंग एंड डेकोरेशन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि 30 अप्रैल को शहर में करीब पांच हजार शादियां होनी हैं।

पांच साल में दोगुना हुआ सोना

सोने की कीमतों में बीते पांच वर्षों में भारी उछाल देखने को मिला है। वर्ष 2020 में 24 कैरेट सोना जहां 48480 रुपए प्रति 10 ग्राम था, वहीं अप्रैल 2025 में इसकी कीमत 99950 रुपए पहुंच गई है। मात्र एक साल में ही सोना करीब 26393 रुपए प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News