अक्षय कुमार ने नॉर्थ-साउथ इंडस्ट्री पर तोड़ी चुप्पी, बोले- नफरत होती है जब लोग ऐसी बातें करते हैं

103
अक्षय कुमार ने नॉर्थ-साउथ इंडस्ट्री पर तोड़ी चुप्पी, बोले- नफरत होती है जब लोग ऐसी बातें करते हैं


अक्षय कुमार ने नॉर्थ-साउथ इंडस्ट्री पर तोड़ी चुप्पी, बोले- नफरत होती है जब लोग ऐसी बातें करते हैं

पिछले कुछ दिनों से नार्थ इंडिया और साउथ इंडिया (North-South India Film Industry) फिल्म इंडस्ट्री को लेकर अजय देवगन (Ajay Devgn), किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep), महेश बाबू (Mahesh Babu) समेत अन्य कलाकारों के बीच जंग छिड़ी हुई है। सभी खुद को सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह से डिफेंड करते नजर आ रहे हैं। अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी इस नॉर्थ और साउथ वाली डिबेट में अपनी राय रखी है। अपकमिंग फिल्म ‘पृथ्वीराज’ (Prithviraj) के प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपनी बात रखी है।

एंटरटेनमेंट की दुनिया में भाषा को लेकर बंटे कलाकारों पर अक्षय कहते हैं, ‘मैं इस विभाजन में विश्वास नहीं करता। मुझे नफरत होती है जह कोई साउथ इंडस्ट्री और नॉर्थ इंडस्ट्री कहता है। हम सब एक इंडस्ट्री हैं और मैं यही मानता हूं। मुझे लगता है कि अब हमको इस तरह के सवाल पूछने बंद कर देने चाहिए। यह जरूरी है कि हम अब समझे कि कैसे अंग्रेजों ने हमें बांट कर शासन किया। हमने कभी इससे सबक नहीं लिया। हम अभी भी इस बात को नहीं समझ रहे हैं। मुझे लगता है कि जिस दिन हमें एहसास होगा कि हम एक इंडस्ट्री हैं, उस दिन चीजें बेहतर काम करना शूरू कर देंगी।’

Bollywood के वो 7 सबसे अमीर फिल्ममेकर्स, जिनके पास है कुबेर का खजाना, नेट वर्थ जान हो जाएंगे हैरान
अक्षय बोले- हम खुद को बांट रहे हैं
अक्षय ने आगे कहा, ‘यह दुर्भाग्य है कि ये डिबेट हो रही है और हम सब इसके शिकार हो रहे हैं। हमें एक इंडस्ट्री क्यों नहीं कहा जा सकता? हमें नॉर्थ और साउथ इंडस्ट्री क्यों कहा जा रहा है? हमारी सभी भाषाएं अच्छी हैं। हम अपनी मातृभाषा में बात कर रहे हैं और सभी खूबसूरत हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम खुद को ही बांटते रहते हैं।’

Hindi Vs South Row: आयुष्मान खुराना की ANEK का ट्रेलर देख फिर भड़की हिंदी बनाम साउथ की बहस, जोश में आए Kiccha Sudeepa के फैन्स
फिल्मों के रीमेक पर बोले अक्षय कुमार
अक्षय कुमार साउथ फिल्मों के कई हिंदी रीमेक का हिस्सा रहे हैं। रीमेक और रीमिक्स के चलन के बारे में पूछे जाने पर अक्षय ने कहा, ‘किसी ने मुझसे रीमेक के बारे में सवाल किया कि हम इसका रीमेक क्यों बना रहे हैं? मैंने पूछा क्यों नहीं! समस्या क्या है? क्या रीमेक बनाने में कोई समस्या है? OMG, ओह माय गॉड! मेरी फिल्म तेलुगू में बनी और बहुत बड़ी हिट हुई। उनका राउडी राठौर हमने बनाया और उसने यहां अच्छा परफॉर्म किया। किसी को दिक्कत क्यों है? ऐसा क्यों नहीं होना चाहिए? रीमिक्स गानों पर लोग सवाल करते हैं कि हमें रीमिक्स क्यों नहीं करना चाहिए? ओरिजिनल बन रहे हैं और रीमेक्स भी हैं, किसी को भी उनसे समस्या क्यों है? अगर साउथ में अच्छी फिल्म बन रही है और हम उसके राइट्स खरीद कर उसका रीमेक बना रहे हैं तो इसमें गलत क्या है?’

कभी South Films से किया था डेब्यू, अब हैं Bollywood के फेमस ऐक्टर्स, जानिए लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल
आलोचकों पर साधा अक्षय ने निशाना
अक्षय ने आगे कहा, ‘लोग हमारी प्रतिभा पर सवाल उठाते हैं। यह प्रतिभा के बारे में नहीं है, वह तो हम सभी के पास है। यह दर्शकों से जुड़ने वाली कहानी के बारे में है। अब ट्विटर पर लोग आलोचक बन गए हैं और हर बात पर अपनी राय रखना चाहते हैं, क्यों? मैं कहूंगा कि बहकाओ मत खुद को, हम सभी अपना काम करने की कोशिश कर रहे हैं।’



Source link