अंसार पर फोटो वॉर, अब ‘आप’ ने कहा- भाजपाई है जहांगीरपुरी का दंगाई

143
अंसार पर फोटो वॉर, अब ‘आप’ ने कहा-  भाजपाई है जहांगीरपुरी का दंगाई

अंसार पर फोटो वॉर, अब ‘आप’ ने कहा- भाजपाई है जहांगीरपुरी का दंगाई

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा का कथित मास्टरमाइंड मोहम्मद अंसार को लेकर अब राजनीतिक दलों में फोटो वॉर छिड़ गई है। कल तक जिस अंसार को आम आदमी पार्टी (आप) का कार्यकर्ता बताया जा रहा था, आज भाजपा नेताओं के साथ उसके फोटो सामने आने के बाद इस मामले में अब नया मोड आ गया है। ‘आप’ विधायक आतिशी ने मंगलवार को अंसार के भाजपा नेताओं के साथ फोटो शेयर किए हैं। 

आतिशी ने ट्वीट कर कहा, ”जहांगीरपुरी दंगों का मुख्य आरोपी- अंसार- भाजपा का नेता है। उसने भाजपा की प्रत्याशी संगीता बजाज को चुनाव लड़वाने में प्रमुख भूमिका निभाई और भाजपा में सक्रिय भूमिका निभाता है ये साफ है कि भाजपा ने दंगे करवाए। भाजपा दिल्ली वालों से माफी मांगे। भाजपा गुंडों-लफंगों की पार्टी है।”

ये भी पढ़े : सोना, शराब, कार और हथियार का शौकीन है अंसार, जहांगीरपुरी के हर गलत काम से जुड़ा है नाम 

संबंधित खबरें

बता दें कि, दिल्ली भाजपा के नेताओं ने सोमवार को जहांगीरपुरी हिंसा के आरोपी मोहम्मद अंसार और दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के बीच संबंधों का दावा करते हुए कहा कि पुलिस को इस बात की जांच करनी चाहिए कि दंगों के मास्टरमाइंड किसी खास पार्टी से जुड़े क्यों पाए गए हैं?

ये भी पढ़ें : जब जहांगीरपुरी में शोभायात्रा की इजाजत नहीं थी तो पुलिस क्यों थी साथ? जानिए इसकी वजह

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने ‘आप’ प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में अंसार को पार्टी से निकालने की मांग की थी।कपूर ने पत्र में कहा था कि जहांगीरपुरी दंगों में युवाओं, खास तौर से ‘आप’ कार्यकर्ता के शामिल होने के मामले में दिल्ली के लोग  आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व से जवाब चाहते हैं। इससे पहले भी, हमने ‘आप’ पार्षद ताहिर हुसैन को 2020 के दिल्ली दंगों के मुख्य आरोपी के रूप में देखा था।

भारतीय जनता पार्टी के आरोपों पर ‘आप’ नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन ने संवाददाताओं से कहा था कि मुझे लगता है कि अंसार को निश्चित तौर पर भाजपा से जोड़ा जाना चाहिए क्योंकि भगवा पार्टी अंदर की कहानी जानती है। 

गौरतलब है कि, हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान पथराव के बाद दो समुदाय के लोगों के बीच हिंसा भड़क गई थी, जिसमें एक आम नागरिक और आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक दोनों समुदायों के 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और दो किशोरों को भी हिरासत में लिया गया है।  





Source link