अंतरिक्ष की सैर करना चाहते हैं तो पूरी हो सकती है ख्वा​हिश, लेकिन जेब में होने चाहिए इतने पैसे

97
अंतरिक्ष की सैर करना चाहते हैं तो पूरी हो सकती है ख्वा​हिश, लेकिन जेब में होने चाहिए इतने पैसे


अंतरिक्ष की सैर करना चाहते हैं तो पूरी हो सकती है ख्वा​हिश, लेकिन जेब में होने चाहिए इतने पैसे

हाइलाइट्स:

  • ब्लू ऑरिजिन ने दूसरे दौर की नीलामी में सबसे बड़ी बोली का खुलासा कर दिया है
  • कंपनी का कहना है कि इसके लिए सबसे बड़ी बोली 24 लाख डॉलर की लगाई गई है
  • पहले राउंड के लिए कंपनी को 136 देशों से 5200 बोलियां मिली थीं
  • जेफ बेजोस की कंपनी 20 जुलाई को पहला जत्था अंतरिक्ष में भेजना चाहती है

नई दिल्ली
अगर आप अंतरिक्ष की सैर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 24 लाख डॉलर यानी 17 करोड़ 56 लाख 98 हजार रुपये चुकाने होंगे। दुनिया के सबसे बड़े रईस जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की रॉकेट कंपनी ब्लू ऑरिजिन (Blue Origin) ने अपने न्यू शेपर्ड (New Shepard) स्पेसक्राफ्ट की सवारी के लिए चल रही दूसरे दौर की नीलामी में सबसे बड़ी बोली का खुलासा कर दिया है। इसके लिए सबसे बड़ी बोली 24 लाख डॉलर की लगाई गई है।

कंपनी का कहना है कि पहले राउंड के लिए उसे 136 देशों से 5200 बोलियां मिली थीं। लेकिन कंपनी ने पहले राउंड की सबसे बड़ी बोली का खुलासा नहीं किया है क्योंकि वह राउंड सील है। ब्लू ऑरिजिन की वेबसाइट के मुताबिक दूसरे राउंड में पहली बोली 14 लाख डॉलर की थी। यह प्रक्रिया 10 जून तक चलेगी और 12 जून को लाइव ऑनलाइन ऑक्शन के साथ समाप्त होगी।

Petrol Diesel Price: कच्चे तेल में गिरावट, पर यहां कोई बदलाव नहीं

पृथ्वी से 100 किमी की ऊंचाई पर सैर
रॉकेट कंपनी 20 जुलाई को लोगों को अपने स्पेसक्राफ्ट में अंतरिक्ष की सैर के लिए भेजना चाहती है। इसे प्राइवेट कमर्शियल स्पेस ट्रैवल में एक नए दौर की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है। न्यू शेपर्ड रॉकेट और कैप्सूल की मदद से 6 यात्रियों को पृथ्वी से 100 किमी की ऊंचाई पर भेजा जा सकता है। इससे पहले 2018 में यह बात सामने आई थी कि ब्लू ऑरिजिन यात्रियों से कम से कम 2 लाख डॉलर चार्ज कर सकती है। कंपनी ने रिचर्ड ब्रैनसन की कंपनी Virgin Galatic Holdings Inc और दूसरी कंपनियों के संभावित रेट को देखते हुए यह फैसला किया था। लेकिन अब उसने अपनी रणनीति बदल दी है।

बिटकॉइन टूटा तो क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट कैप में आई इतने लाख करोड़ की कमी

मस्क से मुकाबला
जेफ बेजोस के इस ड्रीम प्रॉजेक्‍ट से अंतरिक्ष में एलन मस्‍क के साथ उनकी जंग तेज होने के आसार हैं। मस्‍क की कंपनी स्‍पेसएक्‍स (SpaceX) भी इसी दिशा में काम कर रही है। दोनों का लक्ष्य मंगल पर इंसानों की बस्ती बसाना है। ब्‍लू ऑरिज‍िन इस दिशा में बहुत तेजी से काम कर रही है। जनवरी में ब्‍लू ऑरिज‍िन ने 18 मीटर लंबे रॉकेट न्‍यू शेपर्ड को लॉन्‍च किया और उसे सफलतापूर्वक धरती पर लैंड कराया। यही नहीं ब्‍लू ऑरिज‍िन नासा के नए लूनर लैंडर के लिए एलन मस्‍क की कंपनी से मुकाबला कर रही है।



Source link