अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले 5 सबसे छोटे क्रिकेटर, इनमे से एक क्रिकेट का भगवान | Top Shortest international cricketer in the world | Patrika News

115
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले 5 सबसे छोटे क्रिकेटर, इनमे से एक क्रिकेट का भगवान | Top Shortest international cricketer in the world | Patrika News


अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले 5 सबसे छोटे क्रिकेटर, इनमे से एक क्रिकेट का भगवान | Top Shortest international cricketer in the world | Patrika News

वर्ल्ड क्रिकेट में लंबाई में सबसे बड़े क्रिकेटरों की बात आती है तो कीरोन पोलार्ड, रहीकम कॉर्नवाल और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का नाम जहन में आता है। लेकिन आज हम आपको ऐसे ही 5 छोटे हाइट वाले क्रिकटरों के बारे में जिन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी धाक जमाई है।

नई दिल्ली

Updated: April 08, 2022 01:55:46 pm

क्रिकेट को एक जेंटलमैन और अनिश्चिताओं का खेल समझा जाता है। इस खेल में छोटे कद वालों का क्या ही का काम। वैसे क्रिकेट में यह एक सामान्य भावना रहती थी कि केवल लंबे लोग ही क्रिकेट खेल सकते हैं। लेकिन वर्ल्ड क्रिकेट में कुछ ऐसे छोटे क्रिकेटर भी मौजूद है, जिन्होंने अपने खेल से अपनी अलग पहचान बनाई है। साथ ही इन खिलाड़ियों ने इन सभी बातों को झुठला दिया है कि क्रिकेट सिर्फ लंबे खिलाड़ियों का खेल है। इसके अलावा इन खिलाड़ियों ने क्रिकेट के कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। क्रिकेट जगत में इनका नाम बड़े ही आदर के साथ लिया जाता है। वैसे इन खिलाड़ियों की लंबाई बहुत कम है, लेकिन खेल बहुत बड़ा है। साथ ही इन खिलाड़ियों ने बहुत से रिकॉर्ड बनाए है और तोड़े है। आज हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहें हैं जिनकी लंबाई बहुत कम है। इनमे से कुछ ने सन्यास ले लिया है और कुछ अभी भी खेल रहें हैं।

mushfiqur rahim

1) क्रूगर वैन वाइक

इस क्रिकेटर की लंबाई 4 फीट 10 इंच है। न्यूजीलैंड का यह खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में सबसे कम हाइट का खिलाड़ी हैं। इस खिलाड़ी का जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ लेकिन उन्होंने अपना क्रिकेटिंग करियर न्यूजीलैंड में शुरू किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इन्होंने 9 टेस्ट मैच खेले है, जिसमें 21.31 की औसत से 341 रन बनाए हैं। साथ ही 80 टी ट्वेंटी में 110.45 के स्ट्राइक रेट के साथ 877 रन बनाए हैं।

kooger_pixel.jpg2) मुशफिकुर रहीम

बांग्लादेश के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम विश्व क्रिकेट जगत में में एक बड़ा नाम है। इनकी लंबाई 5 फीट 3 इंच है। वैसे आपको बता दें कि मुशफिकुर की गिनती बांग्लादेश के महान खिलाड़ियों में की जाती है। इसके अलावा वह बांग्लादेश टीम के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए दोहरा शतक बनाने वाले वह पहले बल्लेबाज है। इनके क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो 79 टेस्ट मैचों में 36.15 की औसत से 4880 रन बनाए है। वही 233 वनडे में 6697 रन और 100 टी ट्वेंटी इंटरनेशनल मैचों में 1495 रन बनाए है, जिसमे इनका सर्वोच्च स्कोर 72 रन रहा।

rahim_2.jpg3) पार्थिव पटेल

आपको बता दें कि पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले विकेटकीपर थे, इन्होंने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इनकी लंबाई 5 फीट 4 इंच है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो इन्होंने भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 वनडे और 2 टी ट्वेंटी मैच खेले हैं। धोनी को ज्यादा मौके मिलने के कारण इन्हें ज्यादा खेलने का मौका नही मिला।

p.jpg 4) टेम्बा बावुमाटेम्बा बावुमा की लंबाई 5 फीट 4 इंच है। यह वर्तमान में साउथ अफ्रीका टीम के वनडे कप्तान है। टेम्बा बावुमा ने 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था।उन्होंने अभी तक साउथ अफ्रीका के लिए 50 टेस्ट, 19 वनडे और 21 टी ट्वेंटी मैच खेले हैं।
temba.jpg5) सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर क्रिकेट जगत में एक ऐसे खिलाड़ी है, जिन्हें शायद ही कोई न जानता हो। क्रिकेट में इन्हें भगवान की उपाधि दी गई है। साथ ही सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। इन्होंने भारत के लिए 664 मैच खेले है और 34357 रन अपने नाम किये है। इनकी हाइट 5 फुट 5 इंच है।

यह भी पड़े – Cricket Record : टेस्ट क्रिकेट में पारी और रन के बड़े अंतर से हारने वाली टॉप 5 टीमें, देखें कौन कौन है शामिल

154.jpg
newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source link