अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ का स्नेह मिलन समारोह: विधायक गोपाल शर्मा ने मेधावी प्रतिभाओं को सम्मानित किया, प्रमोद पाठक बोले- मोबाइल से दूर रहें युवा – Jaipur News

4
अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ का स्नेह मिलन समारोह:  विधायक गोपाल शर्मा ने मेधावी प्रतिभाओं को सम्मानित किया, प्रमोद पाठक बोले- मोबाइल से दूर रहें युवा – Jaipur News

अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ का स्नेह मिलन समारोह: विधायक गोपाल शर्मा ने मेधावी प्रतिभाओं को सम्मानित किया, प्रमोद पाठक बोले- मोबाइल से दूर रहें युवा – Jaipur News

जयपुर में अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की ओर से सुभाष नगर स्थित अभिनंदन सामुदायिक केंद्र में रविवार को स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जयपुर में अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की ओर से सुभाष नगर स्थित अभिनंदन सामुदायिक केंद्र में रविवार को स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न ब्राह्मण संगठनों के पदाधिकारियों के साथ सामाजिक, राजनीतिक और प्रशासनिक क्षेत्र के प्

.

महासंघ के शिक्षा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित समारोह में सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा का नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में सांसद घनश्याम तिवाड़ी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। विधायक शर्मा ने समाज की मेधावी प्रतिभाओं और उल्लेखनीय सेवा प्रदाताओं को सम्मानित किया।

राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

अपने संबोधन में विधायक शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज की शक्ति राष्ट्र की अभिव्यक्ति है। उन्होंने कहा कि विप्र समाज वसुदेव कुटुंबकम् और संगच्छध्वं संवदध्वं की अवधारणा पर आधारित है। शर्मा ने आगामी अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव को भव्य रूप से मनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक सुभाष जोशी, अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष पंकज जोशी, शिक्षा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम मनोहर, अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष (सांगानेर विधानसभा) प्रमोद कुमार पाठक, अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के उपाध्यक्ष (जयपुर ग्रामीण) गिरीश शर्मा, सांगानेर विधानसभा के महासचिव हेमंत अवस्थी, जयपुर जिला युवा प्रकोष्ठ कोषाध्यक्ष शिवम पाठक, सांगानेर विधानसभा मंत्री विजय शर्मा समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रमोद कुमार पाठक ने अवनीश शर्मा को सचिव पद पर नियुक्त करने की घोषणा की और समाज की एकजुटता का संदेश दिया।

कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज की एका का परिचय दिया।

पंकज जोशी ने समाज के सभी बंधुओ से निवेदन किया कि हम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और गोपाल शर्मा लोगों के लिए 24 घंटे तैयार रहते हैं। समारोह में समाज के ऐसे हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे जिनका भव्य स्वागत किया गया।

सांगानेर विधानसभा के अध्यक्ष प्रमोद कुमार पाठक ने अपनी पूरी कार्यकारिणी को साथ लेकर एकजुटता और राष्ट्रीयता संगठन को मजबूत किस प्रकार से रखना है का मैसेज दिया। उन्होंने युवाओं को एक नई ऊर्जा और चेतना देने का प्रयास किया।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News