अंडरवर्ल्‍ड से डरकर Kapil Sharma ने अंडरवियर में छुपाए थे पैसे, सुनाए जिंदगी के 7 मजेदार किस्‍से

93
अंडरवर्ल्‍ड से डरकर Kapil Sharma ने अंडरवियर में छुपाए थे पैसे, सुनाए जिंदगी के 7 मजेदार किस्‍से


अंडरवर्ल्‍ड से डरकर Kapil Sharma ने अंडरवियर में छुपाए थे पैसे, सुनाए जिंदगी के 7 मजेदार किस्‍से

टीवी की दुनिया के सबसे मशहूर कमीडियन कपि‍ल शर्मा (Kapil Sharma) ने ओटीटी पर धमाकेदार आगाज कर दिया है। उनका शो I’m Not Done Yet शुक्रवार से स्‍ट्रीम हो चुका है। इस शो में कपिल अपने खास अंदाज में अपनी जिंदगी के किस्‍से सुनाते हुए नजर आ रहे हैं। यह शो कपिल के अब तक के सफर पर है। वह कमीडियन हैं, इसलिए अपना काम बखूबी जानते हैं। लिहाजा, यहां भी उन्‍होंने अपनी कहानी सुनाते हुए सबको हंसाने की पूरी कोश‍िश की है। इसी कड़ी में कपिल ने वो किस्‍सा भी सुनाया है, जब बदमाशों से बचने के लिए उन्‍होंने अपनी अंडरवियर में पैसे छुपा लिए थे।

हंसने-हंसाने वाले कपिल की जिंदगी के किस्‍से
कपिल ने जितना नाम कमाया है, उतनी ही मेहनत भी की है। करियर में एक दौर ऐसा भी आया, जब चीजें उलट-पुलट हो गईं। कपिल डिप्रेशन में चले गए। शराब की लत ने उन्‍हें घेर लिया। यह वह वक्‍त था जब जिंदगी, करियर, गिन्‍नी चतरथ के साथ रिश्‍ता… सब बिखरता हुआ नजर आ रहा था। लेकिन कपिल फिर संभले, फिर हंसना सीखा और सबसे अहम सबको फिर से हंसाना सीख लिया।

अंडरवियर में छुपाए थे 1200 रुपये
‘नेटफ्ल‍िक्‍स’ शो में अपनी जर्नी बताते हुए कपिल कहते हैं, ‘मैं पंजाब से 1200 रुपये लेकर मुंबई आया था। ग्रेजुएशन के बाद तीन महीने का ब्रेक होता है। उसी में मैं 1200 रुपये लेकर पहली बार स्‍ट्रगल करने मुंबई आया। कॉलेज के कुछ दोस्‍त भी मेरे साथ थे। हम सभी ने मुंबई के बारे में बहुत कुछ सुन रखा था। मुंबई में तब अंडरवर्ल्‍ड के खूब चर्चे थे। ऐसे में हम कॉलेज के लड़के थे, हम डर गए। मैंने तो अपने सारे पैसे अंडरवियर में छुपा लिए थे।’

कोई स्‍टेशन पर नहीं सोता, पुलिस डंडे मारती है
कपिल ने इस दौरान उन लोगों की भी मौज ली जो अपनी स्‍ट्रगल की कहानी में गरीबी और स्‍टेशन पर सोने जैसी बात करते हैं। कपिल कहते हैं, ‘कुछ लोग ये बहुत कहे हैं कि मैं मुंबई आया तो गरीब था। स्‍टेशन पर सोया। मैं बताना चाहूंगा कि ऐसा होता नहीं है। पुलिस वाले डंडा मारकर भगाते हैं, आदमी को सोचने का मौका भी नहीं मिलता।’

जब पहली बार खाने को मिला था पोहा
कपिल ने एक और किस्‍सा सुनया और बताया, ‘मैं और मेरा एक दोस्‍त एक बार दादर स्‍टेशन पर उतरे थे। रात के 11:30 बज रहे होंगे। हम वहां से एक दोस्‍त के रिश्‍तेदार के घर गए। उन्‍होंने हमसे पूछा कि नाश्‍ता करोगे? मैंने झट से कहा हां। उन्‍होंने हमें पोहा दिया। वो पोहा देखकर मैं कंफ्यूज हो गया था। मुझे लगता था कि उसके साथ खाने को कुछ और भी मिलेगा, क्‍योंकि कभी कभी ऐसे खाली पोहा जिंदगी में कभी नहीं खाया था।’

kapil-sharma-i-am-not-done-

पहली बार देखा था लिफ्ट, खेल बन गया था ये
कपिल ने बताया कि मुंबई आने के बाद उनके लिए कई चीजें बिल्‍कुल नई थीं। उनके लिए पोहा के साथ ही लिफ्ट भी बिल्‍कुल नई चीज थी। अमृतसर में तब इतनी ऊंची इमारतें नहीं होती थीं। लिहाजा लिफ्ट भी नहीं होते थे। कपिल कहते हैं कि वो और उनके दोस्‍त मस्‍ती में अक्‍सर लिफ्ट में ऊपर-नीचे और नीचे-ऊपर करते रहते थे। एक दिन इसी चक्‍कर में वो लोग टी-सीरीज के दफ्तर पहुंच गए थे।

ताड़ी के नशे में सोचा था मजदूर बन जाते हैं
स्‍ट्रगल के दिनों में इंसान कई बार टूटने लगता है। सपनों को भूल हकीकत से समझौता करने की सोचने लगता है। कपिल के साथ भी ऐसा हुआ। वह इसे भी मजाकिया अंदाज में बताते हैं। कपिल कहते हैं, ‘मुंबई में एक वक्‍त था, हमारे पैसे कम थे। ऐसे में हम दोस्‍तों ने ताड़ी पीना शुरू कर दिया था। हमारे तीन महीने खत्‍म होने वाले थे। साथ में पैसे भी। एक दिन ताड़ी पीकर हमें यह खयाल आया कि हम मुंबई में मजदूरी कर सकते थे। जुहू बीच पर तेल मालिश का काम कर लेते। मेहंदी लगानी आती है तो वही लगा देते। वड़ा पाव की रेड़ी भी लगा लेते।’ वैसे, इस क‍िस्‍से का अंत वो मजेदार तरीके से करते हैं। कपिल कहते हैं, ‘पैसे खत्‍म हुए, छुट्टी खत्‍म हुई और ताड़ी खत्‍म हुई, इसके बाद हम सब वापस अमृतसर अपने घर को चलेग गए।’


डैडी ने पहली बार पिलाई थी बीयर
कपिल बताते हैं कि उनके मुंबई जाने की सबसे ज्‍यादा खुशी उनके पिता को थी। कपिल बताते हैं, ‘जब मैं मुंबई से वापस घर लौटा तो देखा कि डैडी बड़े खुश हैं। उन्‍होंने हमारे लिए फ्रीज में बीयर मंगवा रखी थी। उन्‍होंने कहा कि शाम को दोस्‍तों को घर ले आ। मुंबई से आने के बाद लोग मुझे ताने मार रहे थे। मैं डरा हुआ था कि डैडी कहीं बीयर पिलाकर डांट तो नहीं लगाएंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। वो बहुत खुश थे। उन्‍होंने मुझे और मेरे दोस्‍तों को खूब बीयर पिलाई। वो पहली और आख‍िरी बार था, जब मैंने अपने पिता के साथ बीयर पी थी। इसके कुछ समय बाद ही वह चल बसे थे। पर उस दिन बीयर पीने के दौरान मुझे एहसास हुआ कि मेरे बाप जैसा दिखने वाला यह आदमी कुछ और भी है।’

…और जब मिली थी डैडी की तस्‍वीरें
अपनी जिंदगी की कहानी में कपिल ने उस बात का भी जिक्र किया, जब पिता की मौत के बहुत वक्‍त बाद उन्‍हें पिता की कुछ तस्‍वीरें मिलीं और पता चला कि वो भी थ‍िएटर में काम करते थे। कपिल ने बताया कि उन्‍हें पता चला कि डैडी ने परिवार को पालने के कारण अपने सपनों को छोड़ दिया। इस घटना के बाद उन्‍हें समझ आया था कि उनके मुंबई से लौटने पर पिता उतने खुश क्‍यों थे। शायद उन्‍हें यह लगा था कि वह नहीं तो उनका बेटा ही कम से कम मुंबई घूमकर तो आया।

Kapil Sharma ने खोली Shark Tank india के ‘शार्क्‍स’ की कमाई की पोल, कहा- हम क्‍या लंगोट पहन लें
बस में कैसी होती है इंडियन क्रिकेट टीम की सिटिंग अरेंजमेंट, ‘कपिल शर्मा शो’ में पृथ्वी शॉ का खुलासा
कपिल शर्मा ने BSF और आर्मी में आजमाई थी किस्मत, कमीडियन को याद आए पुराने दिन

kapil-sharma

Kapil Sharma Reveals he Came to mumbai with 1200 rupees Secretly Kept in Underwear on Netflix show I am Not Done Yet





Source link