अंकित गुप्ता नहीं, बल्कि प्रियंका चाहर के व्हाट्सएप ग्रुप में होंगे बिग बॉस 16 के ये 5 कंटेस्टेंट्स
प्रियंका चाहर चौधरी (Piyanka Chahar Choudhary) की घर में बॉन्डिंग अंकित गुप्ता के अलावा अर्चना गौतम से बढ़िया थीं। इसके बाद उनकी दोस्ती शालीन भनोट और टीना दत्ता से भी हुई और ऐसे करके इनका एक छोटा-सा ग्रुप बन गया था। हालांकि कई बार इनके बीच दरार भी पड़ी लेकिन अंत में सब जैसे-तैसे अच्छा हो गया। अब एक्ट्रेस का एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उनसे पूछा गया कि एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएंगी तो वो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के किन 5 कंटेस्टेंट्स को रखेंगी?
प्रियंका ने दिया मजेदार जवाब
प्रियंका चाहर चौधरी ने जवाब दिया। कहा कि वह व्हाट्सएप ग्रुप में अर्चना गौतम, शालीन भनोट, टीना दत्ता, सौंदर्या शर्मा और गौतम विज को रखेंगी। इतना कहने के बाद वह हंसने लग जाती हैं। वैसे ये जवाब वाकई मजेदार है। अर्चना की जहां चारों से ठीक-ठाक पटती हैं। वहीं टीना-शालीन और सौंदर्या-गौतम के बीच सब मामला खत्म हो गया है। बिग बॉस के अंदर ही इनके बीच की गणित ने कल्टी मार ली थी। ऐसे में अगर ग्रुप में ये पांच रहे तो सच में दिलचस्प होगा।
लोगों ने किया अंकित गुप्ता का जिक्र
लोगों ने प्रियंका के इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया। एक ने लिखा- अंकित को भूल गए रे। एक ने कहा- फिर बीबी में सारा टाइम मंडली मंडली क्यों बोलती रहती थी आपका भी तो ये ग्रुप था। बस जल्दी-जल्दी आउट हो गए थे। एक ने लिखा- अंकित का नाम नहीं लिया क्योंकि वो उस ग्रुप में भी बात नहीं करेगा। शांत रहेगा। उसको लेकर भी फायदा नहीं। एक ने कहा- अंकित तो दिल में है यार। उसे ग्रुप की जरूरत नहीं। एक ने कहा- अंकित से ग्रुप पर बात नहीं कर पाएगी। ये उनसे तो पर्सनली ही बातें होंगी।