शाइन सिटी के CMD राशिद नसीम पर वाराणसी में FIR: प्लाट के नाम पर 22.40 लाख रुपए हड़पने का आरोप, दो अन्य पर भी मुकदमा – Varanasi News

2
शाइन सिटी के CMD राशिद नसीम पर वाराणसी में FIR:  प्लाट के नाम पर 22.40 लाख रुपए हड़पने का आरोप, दो अन्य पर भी मुकदमा – Varanasi News

शाइन सिटी के CMD राशिद नसीम पर वाराणसी में FIR: प्लाट के नाम पर 22.40 लाख रुपए हड़पने का आरोप, दो अन्य पर भी मुकदमा – Varanasi News

शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम सहित तीन पर मुकदमा दर्ज।

वाराणसी के भेलूपुर थाने में शाइन सिटी के सीएमएड राशिद नसीम, उसके भाई आसिफ नसीम और एक अज्ञात पर 22.40 लाख के फ्राड का मुकदमा दर्ज किया गया है। भुक्तभोगी महिला कुसुमलता के अनुसार साल 2019 में 4 प्लाट के नाम पर उससे पैसे लिए गए थे। पर जब कई साल बीतने के

.

ऐसे में इस धोखाधड़ी के संबंध में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिसपर कोर्ट के आदेश पर भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

साल 2018 में कंपनी के लोगों ने किया था संपर्क पीड़िता कुसुमलता ने कोर्ट में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया – 26 सितंबर 2018 को उसके घर शाइन सिटी कम्पनी के एग्ज्यूकिटिव ए थे। उन्होंने राजातालाब में काशियाना सोसाइटी में आवासीय प्लाट देने की बात कही। इसपर उन्होंने सस्ते में प्लाट देने का भरोसा दिया। इसपर मैंने प्लाट संख्या 503/504/521 और 522 पसंद कर लिया और प्रति प्लाट 5 लाख रुपए कुल 20 लाख रुपए अदा कर दिए।

बैनामा न होने पर फिर पहुंची कार्यालय कुसुमलता ने बताया- पैसा देने के बावजूद कंपनी ने बैनामा नहीं किया तो कंपनी के जेपी मेहता स्थित ऑफिस पहुंची। वहां हमसे कहा गया कि प्रति प्लाट 60 हजार रुपए बैनामे में लगने वाले स्टांप के लिए देने होंगे। इसपर मैंने 17 जनवरी 2019 को 2 लाख 40 हजार रुपए और चेक से दिए। लेकिन फिर भी काफी दिन बीतने के बाद बैनामा नहीं किया गया।

टोल फ्री नंबर पर की शिकायत कुसुमलता के अनुसार- उन्होंने बैनामा फिर ही न होने पर कंपनी के टोल फ्री नंबर पर काल करके शिकायत दर्ज कराई पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद फिर कंपनी के ऑफिस पहुंची और बैनामा नहीं करवाने के एवज में अपनी एडवांस राशि मांगी तो वहां से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद मुझे बताया गया कि आप का पैसा कंपनी के SJFX प्लान में मर्ज कर दिया गया है। इसपर मैंने विरोध किया कि बिना मुझसे पूछे और मेरी साइन के यह कैसे किया गया। तो कोई जवाब नहीं दिया गया।

दर्ज कराया धोखाधड़ी का मुकदमा कुसुमलता बार-बार कंपनी के कार्यालय जाती रहीं। कोरोना काल आने के बाद काई जगह शाइन सिटी पर मुकदमा दर्ज होने के बाद कुसुमलता भेलूपुर थाने पहुंची थीं पर वहां से उन्हें कोर्ट जाने को कहा गया। कुसुमलता ने बताया- कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अब राशिद नसीम, आसिफ नसीम और एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News