वाराणसी के चौकाघाट सीएचसी में दूरबीन विधि से सर्जरी शुरू: बुजुर्ग महिला की हुआ पित की थैली का सफल ऑपरेशन, दो दिन बाद मिलेगी छुट्टी – Varanasi News

6
वाराणसी के चौकाघाट सीएचसी में दूरबीन विधि से सर्जरी शुरू:  बुजुर्ग महिला की हुआ पित की थैली का सफल ऑपरेशन, दो दिन बाद मिलेगी छुट्टी – Varanasi News

वाराणसी के चौकाघाट सीएचसी में दूरबीन विधि से सर्जरी शुरू: बुजुर्ग महिला की हुआ पित की थैली का सफल ऑपरेशन, दो दिन बाद मिलेगी छुट्टी – Varanasi News

वाराणसी के चौकाघाट के शहरी स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क हुआ पित की पथरी का ऑपरेशन।

वाराणसी में स्वास्थ्य सेवाएं लगातार मजबूत की जा रही है। सीएचसी और पीएचसी में जिला और मंडलीय अस्पतालों की तरह व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसी क्रम में शनिवार को सीएचसी चौकाघाट में 65 वर्षीय महिला मीरा देवी का पित की थैली में पथरी का सफल दूरबीन विधि से ऑ

.

इस सफलता पर सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने डॉक्टर्स की टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा वाराणसी स्वास्थ्य सुविधाओं में जल्द ही प्रदेश में नंबर वन बन जाएगा।

दूरबीन विधि से हुआ ऑपरेशन सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया- वाराणसी की दो सीएचसी (शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) सारनाथ के डॉ आरवी सिंह और चौकाघाट पर तैनात डॉ राजीव रंजन सिजेरियन प्रसव के साथ ही साथ अब पित की पथरी का भी ऑपरेशन दूरबीन विधि से कर रहे हैं। इसी क्रम में वाराणसी के चौकाघाट स्थित शहरी सीएचसी में डॉ राजीव रंजन ने 65 वर्षीय महिला मीरा देवी का सफल ऑपरेशन किया।

छोटे चीरे से हो गया काम सीएमओ ने बताया कि लेप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टोमी में पेट पर छोटे चीरे लगाए जाते हैं। पित्ताशय तक पहुंचने और उसे निकालने के लिए बारीक सर्जिकल उपकरणों का उपयोग किया जाता है। इस प्रक्रिया से पित्ताशय को बाहर निकाल दिया जाता है। लैप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टोमी एक न्यूनतम इनवेसिव सर्जरी तकनीक का उपयोग करती है। जिसमें केवल लगभग आधा से एक सेन्टीमीटर के छोटे चीरे लगाए जाते हैं। जिससे सर्जिकल घाव जल्दी ठीक हो जाते हैं। रक्त कम निकलता है तथा दर्द भी कम होता है । मरीज को केवल एक से दो दिन अस्पताल में रहने की आवश्यकता होती है।

स्थानीय लोगों को मिलेगा लाभ उन्होंने ने यह भी कहा कि शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौकाघाट शहर के मध्य घनी आबादी के बीच स्थित है। जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिल रहा है। इस सीएचसी पर सीजेरियन प्रसव की सुविधा के साथ-साथ सामान्य आपरेशन (जनरल सर्जरी) की सेवाएं लगातार दी जा रही हैं।

फ्री हुई सर्जरी अस्पताल की अधीक्षक डॉ फाल्गुनी गुप्ता ने बताया कि गाल ब्लैडर स्टोन की नि:शुल्क सफल सर्जरी की गई। महिला पूरी तरह स्वस्थ हैं। सर्जरी टीम में लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ राजीव रंजन, निश्चेतक डॉ डॉली रानी, डॉ दीपेश, स्टाफ नर्स लीलावती और चन्दा शामिल रहीं।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News