लोको पायलट की कार ने कुत्ते को कुचला: सड़क पर तड़प-तड़प कर मौत; पुलिस ने दर्ज की FIR – Bhopal News h3>
लोको पायलट की कार ने कुत्ते को कुचला।
भोपाल के अशोका गार्डन इलाके की एक कॉलोनी में रहने वाले लोको पायलट ने पड़ोसी के पालतु कुत्ते को कुचल दिया। इससे कुत्ते की मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। पूरे घटनाक्
.
अशोका गार्डन पुलिस के मुताबिक ओसिन जगलवा (30) पुत्री ओम प्रकाश जगलवा प्रकाश नगर बिजली कॉलोनी की रहने वाली है। वह एक मल्टी नेशनल कंपनी में एचआर हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि मंगलवार को उनके घर के बाहर रेत पर उनका पालतु कुत्ता सो रहा था, जिसे पड़ोस में रहने वाले गोविंद गुप्ता ने अपनी कार को तेजी और लापरवाही से चलाते हुए कुचल दिया।
इससे कुत्ते की मौके पर ही तड़प-तड़पकर मौत हो गई। हादसे के बाद गोविंद ने कुत्ते के देखे बगैर अपनी कार को घर के बाहर पार्क किया और अंदर चले गए। इसके बाद थाने पहुंची महिला ने गोविंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
गोविंद बोले- मेरे खिलाफ FIR गलत, मैं ऑफिस में था
लोको पायलट गोविंद गुप्ता ने बताया कि घटना का जो समय एफआईआर में दर्ज है, उस समय वह ऑफिस में थे। इस बात की जांच कराई जाए तो यह सिद्ध हो जाएगा। जिस कार से हादसा हुआ वह मेरी थी लेकिन बुजुर्ग पिता चला रहे थे। हादसा गलती से हुआ है, हमें भी इसके लिए अफसोस है।
जिस कुत्ते की मौत हुई वह पालतु नहीं स्ट्रीट डॉग है। अगर वह पालतु था तो उसे घर के अंदर क्यों नहीं रखा जाता था। वह कुत्ता हमारे घर के आस पास ही घूमता था और बेहद बीमार था।
इस कार ने कुत्ते को कुचला था।
“बदला लेने के लिए की एफआईआर”
गोविंद ने बताया, हमारा परिवार सहित आस पास के लोग इस कुत्ते को खाना दिया करते थे। ओसिन कई स्ट्रीट डॉग पाले हुए हैं। लेकिन उन्हें अपने घर में नहीं रखतीं। कुत्ते कई बार गाड़ियों के कवर फाड़ने के साथ ही अन्य नुकसान कर चुके हैं।
शिकायत करने पर ओसिन नाराज हो जाती हैं। पूर्व में इसी बात को लेकर उनसे कहा सुनी हुई थी। इसी का बदला लेने की नीयत से मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। लेकिन जांच में यह साफ हो जाएगा कि हादसा मुझसे हादसा नहीं हुआ।