मुजफ्फरनगर में पंचायत के दौरान चले लात-घूंसे, VIDEO: पति ने दबंगों के साथ मिलकर किया हमला, ससुरालियों पर फेंकीं कुर्सियां – Muzaffarnagar News

4
मुजफ्फरनगर में पंचायत के दौरान चले लात-घूंसे, VIDEO:  पति ने दबंगों के साथ मिलकर किया हमला, ससुरालियों पर फेंकीं कुर्सियां – Muzaffarnagar News

मुजफ्फरनगर में पंचायत के दौरान चले लात-घूंसे, VIDEO: पति ने दबंगों के साथ मिलकर किया हमला, ससुरालियों पर फेंकीं कुर्सियां – Muzaffarnagar News

वरुण शर्मा | मुजफ्फरनगर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के सांधावली गांव में एक पंचायत के दौरान पति-पत्नी के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पंचायत में सुलह-समझौते की कोशिश चल रही थी, लेकिन बात बिगड़ते ही पति पक्ष ने अपना आपा खो दिया और लड़की पक्ष पर हमला बोल दिया। इस हमले में मारपीट, लात-घूंसे, कुर्सियां और लोहे के पाइप का इस्तेमाल हुआ। इतना ही नहीं, मारपीट के बाद कई राउंड फायरिंग भी की गई, जिससे गांव में दहशत फैल गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हो गया है, जिसने पूरे मामले को और सुर्खियों में ला दिया।

सुलह की जगह हिंसा

जानकारी के अनुसार, सांधावली गांव में पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत में दोनों पक्षों के लोग मौजूद थे और सुलह-समझौते की बात चल रही थी। लेकिन अचानक पति पक्ष ने अपना आपा खो दिया और लड़की पक्ष पर हमला कर दिया। हमले में पति अली रजा और उसके साथियों ने लड़की पक्ष के लोगों पर लात-घूंसे, कुर्सियां और लोहे के पाइप से हमला किया। इस दौरान मौके पर मौजूद महिलाएं छतों पर खड़ी चीखती-चिल्लाती रहीं, लेकिन हमलावरों पर इसका कोई असर नहीं हुआ।

दबंगों की गुंडागर्दी और फायरिंग

बताया जा रहा है कि हमलावर पति अली रजा गांव जटवाड़ा का रहने वाला है। उसने अपनी ससुराल सांधावली के कुछ दबंग और गुंडा प्रवृत्ति के लोगों को बुलाकर इस वारदात को अंजाम दिया। मारपीट के बाद हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग भी की, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखे (खाली कारतूस) बरामद किए हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो

इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से सार्वजनिक हो रहे हैं, जिसमें हमलावरों की गुंडागर्दी साफ दिखाई दे रही है। वीडियो में चीख-पुकार, मारपीट और लोगों के बीच हंगामा देखा जा सकता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि हमलावर दबंग प्रवृत्ति के हैं और उनकी गुंडागर्दी से गांव में पहले भी लोग परेशान रहे हैं।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही थाना मंसूरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News