बैतूल में स्वच्छता मिशन घोटाला: 13 करोड़ के मामले में दिग्विजय-जीतू को सौंपे दस्तावेज, ईओडब्ल्यू जांच की मांग – Betul News

5
बैतूल में स्वच्छता मिशन घोटाला:  13 करोड़ के मामले में दिग्विजय-जीतू को सौंपे दस्तावेज, ईओडब्ल्यू जांच की मांग – Betul News

बैतूल में स्वच्छता मिशन घोटाला: 13 करोड़ के मामले में दिग्विजय-जीतू को सौंपे दस्तावेज, ईओडब्ल्यू जांच की मांग – Betul News

बैतूल की चिचोली और भीमपुर जनपद पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन और मनरेगा योजनाओं में बड़ा घोटाला सामने आया है। इस मामले में 13 करोड़ 21 लाख रुपए की गड़बड़ी का आरोप है। प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि मनोज आर्य के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल में पूर

.

दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल को पत्र लिखा है। उन्होंने मामले की आर्थिक अपराध शाखा से जांच कराने और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। जीतू पटवारी ने भी लोकायुक्त को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।

अधिकारियों के निजी खातों में ट्रांसफर की गई राशि दस्तावेजों के अनुसार घोटाले की रकम जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के निजी खातों में ट्रांसफर की गई है। इसमें भाजपा से जुड़े कई लोगों के नाम भी शामिल हैं। एफआईआर दर्ज होने के बाद भी अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

घोटाला योजनाबद्ध तरीके से किया गया मनोज आर्य ने कहा कि यह घोटाला योजनाबद्ध तरीके से किया गया है। इसमें जनपद पंचायत के अधिकारियों, कर्मचारियों और भाजपा जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत है। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि जल्द जांच नहीं हुई तो चिचोली में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

घोटाले में भाजपा नेता शामिल दिग्विजय सिंह ने पत्र में उल्लेख किया कि इस घोटाले में जिन 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, उनमें से अधिकांश भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी हैं। उन्होंने बताया कि ट्रांजैक्शन की पुष्टि संबंधित व्यक्तियों के निजी बैंक खातों से हुई है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि जिस आहरण वितरण अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से रकम निकाली गई, उनका नाम FIR में शामिल नहीं किया गया है, जिससे यह आशंका और मजबूत होती है कि उच्च स्तर पर दोषियों को बचाने की कोशिश की जा रही है।

अधिकारियों को तत्काल वहां से हटाया जाए पूर्व मुख्यमंत्री ने मांग की है कि निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए जिला पंचायत और संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को तत्काल वहां से हटाया जाए, ताकि वे जांच को प्रभावित न कर सकें। उन्होंने अमृत सरोवर योजना और भूमाफिया से सांठगांठ जैसे अन्य मामलों की भी स्वतंत्र जांच की मांग की है।

प्रदेश अध्यक्ष ने लोकायुक्त को लिखा पत्र इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी लोकायुक्त को पत्र भेजकर जांच की मांग की है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि यह तो सिर्फ बैतूल जिले की दो जनपद पंचायतों की स्थिति है, पूरे प्रदेश में न जाने कितनी जगहों पर इसी तरह का गबन हो रहा होगा, यह भी जांच का विषय है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि चिचोली जनपद पंचायत में हुए घोटाले की निष्पक्ष जांच नहीं होती और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया, तो कांग्रेस प्रदेश स्तर पर चिचोली में एक बड़ा आंदोलन करेगी।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News