पूर्णिया में विराट क्षत्रिय सम्मेलन का आयोजन: आनंद मोहन बोले- राणा सांगा का अपमान बर्दाश्त नहीं, 9 मई को दिल्ली में होगा संसद का घेराव – Purnia News

1
पूर्णिया में विराट क्षत्रिय सम्मेलन का आयोजन:  आनंद मोहन बोले- राणा सांगा का अपमान बर्दाश्त नहीं, 9 मई को दिल्ली में होगा संसद का घेराव – Purnia News

पूर्णिया में विराट क्षत्रिय सम्मेलन का आयोजन: आनंद मोहन बोले- राणा सांगा का अपमान बर्दाश्त नहीं, 9 मई को दिल्ली में होगा संसद का घेराव – Purnia News

पूर्णिया के कला भवन में वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव सह विराट क्षत्रिय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें राष्ट्रीय करणी सेना और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जाने माने चेहरे शामिल हुए। कार्यक्रम में बिहार के अलावा राजस्थान, दिल्ली, यूपी, बंगाल, तमिलनाडु

.

राणा सांग ने बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी

समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि वीर राणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी की गई है। ये हम क्षत्रियों के लिए बर्दाश्त से बाहर है। रांगा सांगा पर यह भी आरोप लगाया गया कि वे मुगलों को भारत लेकर आए थे और मुगलों के आगे घुटने टेक दिए थे। ये बिल्कुल भी सच नहीं है। राणा सांगा ने बहादुरी के साथ लड़ाई लड़ी। अपने तलवार के बल पर मुगलों का सिर कलम कर दिया था। राणा सांगा तोप के प्रहार से घायल भी हो गए थे। उन्होंने बहादुरी के साथ मुगलों के साथ लड़ाई लड़ी थी।

कुछ लोगों ने इतिहास में सच्चाई के साथ छेड़छाड़ कर राणा सांगा को कायर बता दिया। यह हम क्षत्रिय को बर्दाश्त नहीं है। हम अपने महापुरुषों का अपमान कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगें। इसे लेकर 9 मई को दिल्ली जाएंगे। एकजुटता का परिचय देने के साथ-साथ संसद का घेराव भी करेंगे। राणा सांगा का अपमान करने वालों को हम जवाब जरूर देंगे। आज के युवाओं को राणा सांगा और अपने महापुरुषों के बारे में जानने की जरूरत है।

QuoteImage

सम्मेलन में देश भर से क्षत्रिय समाज के लोग शामिल हुए।

क्षत्रिय को एकजुट होना होगा

मुख्य अतिथि सह अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह के कृत को अनुशरण करने की जरूरत है। क्षत्रिय किसी धर्म या जात के लिए नहीं लड़ते हैं। हम सिर्फ देश के लिए लड़ते हैं। राणा सांगा के पर अभद्र टिप्पणी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगें। इसके लिए हम सभी क्षत्रिय को एकजुट होना होगा।

QuoteImage

हमने राजस्थान में ईब्लूएस लागू करवाया। देश के सभी राज्यों में क्षत्रिय कल्याण बोर्ड की स्थापना करने की जरूरत है। इससे हॉस्टल व छात्रों को पढ़ाई की सुविधा मिलेगी। क्षत्रियों को सिर्फ तलवार ही नहीं, बल्कि शिक्षित भी होने की जरूरत है। हम शिक्षित रहेंगे, तभी हमें कहीं भी जगह मिलेगा। अपने देश व समाज के लिए कुछ कर सकेंगे।

QuoteImage

किसी जाति या धर्म के साथ लड़ाई नहीं

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिला सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने कहा कि राजपूत हमेशा अपने देश और सीमा के लिए लड़ाई लड़ता आया है। किसी व्यक्ति या जात और धर्म के साथ हमारी कोई लड़ाई नहीं है। अगर कोई हमारे पूर्वजों के बारे में अभद्र टिप्पणी करेगा तो हम चुप नहीं बैठेगें। राणा सांगा भी एक बहादुर योद्धा थे, लेकिन उनके ऊपर अभद्र टिप्पणी की गई। इस लड़ाई में सिर्फ पुरुष ही नहीं, क्षत्रिय महिला भी शामिल हैं। महिलाओं को परदे के पीछे से बाहर आना होगा।

सम्मेलन में 9 मई को संसद के घेराव का निर्णय लिया गया।

सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए

वहीं, पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकियो ने निर्दोष लोगों की हत्या कर दी। यह काफी कायरनामा हमला है। इसके लिए सरकार दोषी आतंकियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। महराणा प्रताप ने किसी जात या धर्म के लिए लड़ाई नहीं लड़ी थी। बल्कि वे देश के लिए लड़ें। हमें उनके त्याग से प्रेरणा लेने की जरूरत है। सम्मेलन में शिवहर के सांसद लवली आनंद, विधायक चेतन आनंद, बृजभूषण सिंह, दयाशंकर सिंह, आयुषी सिंह तोमर, महिपाल सिंह मकराना, राज शेखावत, शेर सिंह राणा समेत कई लोग मौजूद रहे। अतिथियों को अंग वस्त्र और तलवार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने की। जबकि मंच संचालन माधव सिंह ने किया।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News