ग्रेटरनोएडा का SVSP स्पोर्टस कांप्लेक्स होगा अपग्रेड: ओलंपिक स्तर के खिलाड़ी होंगे तैयार, 15 साल तक एजेंसी करेगी संचालित – Noida (Gautambudh Nagar) News

1
ग्रेटरनोएडा का SVSP स्पोर्टस कांप्लेक्स होगा अपग्रेड:  ओलंपिक स्तर के खिलाड़ी होंगे तैयार, 15 साल तक एजेंसी करेगी संचालित – Noida (Gautambudh Nagar) News

ग्रेटरनोएडा का SVSP स्पोर्टस कांप्लेक्स होगा अपग्रेड: ओलंपिक स्तर के खिलाड़ी होंगे तैयार, 15 साल तक एजेंसी करेगी संचालित – Noida (Gautambudh Nagar) News

ग्रेटरनोएडा स्थित शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्टस कांप्लेक्स।

ग्रेटर नोएडा में शहीद विजय सिंह पथिक (SVSP) स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को एक बड़े अपग्रेड के लिए तैयार है। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) इसे खेलों के लिए वर्ड क्लास सेंटर ऑफ एक्सिलैंस (COE) में बदलने की योजना बना रहा है।

.

38 एकड़ में फैले इस कॉम्प्लेक्स को एक हाइ परफार्मेंस सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। इसका उद्देश्य पूरे उत्तर प्रदेश से खेल प्रतिभाओं को पोषित करना है। इसके लिए एक एजेंसी का चयन किया जाएगा।

खेलो इंडिया एथलीट का करेगा समर्थन

एजेंसी जमीनी स्तर पर एथलीटों की पहचान करेगा। यहां एथलिटों को जीतने के लिए प्रशिक्षित करेगा। खेलो इंडिया एथलीटों का भी समर्थन करेगा। शीर्ष एथलीटों को तैयार करने के अलावा ये वंचित युवाओं को वैज्ञानिक प्रशिक्षण और पेशेवर कोचिंग के माध्यम से अपने कौशल विकसित करने के अवसर भी देगा।

ग्रेटरनोएडा प्राधिकरण के अनुसार , “इसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को ट्रैनिंग देकर ओलंपिक और अन्य राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयार करना होगा।

15 साल के लिए होगा चयन एजेंसी का चयन आरएफपी के जरिए किया जाएगा। ये पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप (PPP) मॉडल पर काम करेगी। एजेंसी 15 साल के लिए चुनी जाएगी। जिसका काम यहां एथलिटों के लिए सुविधा विकसित करता और उसका संचालन करना होगा।

बतौर इसके लिए GNIDA के साथ एक औपचारिक समझौता पत्र साइन किया जाएगा। इसे प्रदर्शन के आधार पर 10 सालों के लिए बढ़ाया जा सकता है। इस योजना पर करीब 100-125 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

यहां एथलीट का पहुंचना आसान इसमें कॉर्पोरेट या CSR भागीदारों को भी जोड़ा जा सकता है। ये स्टेडियम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशन के पास है। यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के करीब है।

जेवर में बनने वाला नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यहां से सिर्फ़ 25 मिनट की दूरी पर है, जबकि दिल्ली का आईजीआई एयरपोर्ट यहां से सिर्फ 57 किलोमीटर दूर है। जी एनआईडीए के एक अधिकारी ने कहा, “आगामी जेवर एयरपोर्ट राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों के लिए निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।

ये भी होगा खास

  • SVSP में वर्तमान में क्रिकेट, बैडमिंटन, तैराकी, एथलेटिक्स और जिम के साथ-साथ रेस्त्रां और फुटकर दुकान शामिल है।
  • यहां स्पोर्टस साइंस सेंटर और एथलीट आवास बनाए जा सकते है।
  • निजी डेवलपर के पास कोचिंग, आयोजन, प्रायोजन, फूड कोर्ट, खुदरा और अधिक से राजस्व एकत्र करने का विशेष अधिकार होगा।
  • आरएफपी की प्री बिड बैठक 13 मई को होगी। 2 जून को टेक्निकल बिड खोली जाएगी।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News