कब बदलेंगे हालात; अब तो सुधरिए – Bharatpur News

0
कब बदलेंगे हालात; अब तो सुधरिए – Bharatpur News

कब बदलेंगे हालात; अब तो सुधरिए – Bharatpur News


भरतपुर। इंद्रानगर डी ब्लॉक की ऋगवेद अस्पताल वाली गली में दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकान संचालक अपनी दुकानों का सामान खुलेआम सड़क पर रख देते हैं, जिससे पैदल राहगीरों से लेकर वाहन चालकों तक सभी को रोजाना मुसीबत झेलनी पड़ती है। इसके अलावा गली में मनमर्जी से वाहन खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे रास्ता पूरी तरह जाम हो जाता है। चार पहिया वाहनों का निकलना तो लगभग असंभव हो जाता है। स्थानीय निवासी राहुल ने बताया कि यह गली अस्पताल और कॉलोनी के मुख्य हिस्से को जोड़ती है, लेकिन अतिक्रमण के चलते कई बार एंबुलेंस तक को निकलने में देरी होती है।प्रशासन की ओर से अभी तक इस और कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है। राहुल समेत अन्य लोगों ने नगर निगम और ट्रैफिक विभाग से कार्रवाई की मांग की है। भरतपुर। आरबीएम अस्पताल के पास स्थित कम्पनी बाग कॉलोनी के लोग चार दशकों से सड़क , नाली जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। जलभराव के कारण आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी के समीप पुराने तालाब के घाट एवं चार दीवारी का कार्य नगर सुधार न्यास द्वारा करवाया जा रहा है। जिसमें सड़क की चौड़ाई भी कई स्थानों पर कम कर दी गई है। इस संदर्भ में कालौनी के लोगों ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर समस्याओं का शीघ्र निराकरण करवाने की मांग की है। लोगों ने बताया कि 40 सालों से कालौनी में कई स्थानों पर सड़क एवं नाली का निर्माण नहीं हुआ है।लोगों ने आरोप लगाते हुए लिखा है कि नगर सुधार न्यास की ओर से पुराने तालाब के निर्माण कार्य में सड़क की चौड़ाई को कई स्थानों पर 12 फुट तक कम कर दिया गया है। सड़क की जमीन पर तालाब बनाए जाने से भविष्य में समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। भरतपुर यह जयंती नगर वार्ड 26 में नाली में से एक बार कचरा निकालने के बाद उसे उठाने के लिए कोई कर्मचारी नहीं आता है। इससे कचरा इधर उधर फैलता रहता है। कई बार नाली के कचरे को उठाने के लिए कहा जा चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।— रविंद्र फौजदार नदबई के वार्ड नंबर 09और 11 मीना कॉलोनी में रोड लाइट चार महीने से खराब पड़ी हुई है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी जिम्मेदार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है। शाम होते ही गलियों में अधेरा हो जाता है।— सचिन। डीग जिला में गदलपुर भीलमका की रोड जर्जर हालत में है 10 साल से कोई सर्वे नहीं हुाअ हुआ न ही कोई सड़क बनी , गड्ढों की वजह से रोजाना एक्सीडेंट होते रहते हैं। सात किमी सड़क टूटी पडी हुई है। एक-एक फुट के गडढे हो गए है। — अजीत कुमार

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News