उदयपुर में टीचर ने छात्र से मुर्गा कटवाया: स्टूडेंट बोला- अंग्रेजी के एग्जाम के बीच लेकर गए, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश – Udaipur News h3>
उदयपुर में 9वीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर चल रहा था, इसी दौरान एक टीचर ने छात्र को परीक्षा कक्ष से बाहर बुलाया। टीचर ने छात्र को स्कूल के बाहर ले जाकर मुर्गा काटने और साफ करने के लिए कहा। गांव के एक व्यक्ति ने यह घटना देख ली और तुरंत जनप्रतिनिधियों क
.
जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर को जानकारी दी, जिन्होंने मामले की जांच के लिए टीम भेजी। जिला प्रशासन की टीम मामले की जांच कर रही है। मामला आदिवासी ब्लॉक कोटड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सावन क्यारा शनिवार दोपहर का है। प्रशासन मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है।
उदयपुर से 165 किलोमीटर दूर स्थित कोटड़ा के सावन क्यारा स्कूल में नौवीं कक्षा के छात्र से परीक्षा के दौरान मुर्गा कटवाया गया। तस्वीर में वह स्थान जहां छात्र से यह काम करवाया गया
अब, 3 पॉइंट में समझिए पूरा मामला… 1. परीक्षा के बीच हुई शर्मनाक घटना: एसडीएम ने कोटड़ा आरआई सोनल मीणा को बताया – उदयपुर से करीब 165 किलोमीटर दूर स्थित गांव में नवीं कक्षा के अंग्रेजी की परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान एक स्टूडेंट स्कूल के बाहर मुर्गा काटकर उसकी सफाई कर रहा था। मामला सामने आते ही भाजपा मंडल अध्यक्ष हिम्मत तावड़ ने आला अधिकारियों को सूचित किया।
उदयपुर में कोटड़ा के सावन क्यारा स्कूल में कलेक्टर के निर्देश पर पहुंची जांच टीम। एसडीएम के नेतृत्व में कोटड़ा आरआई सोनल मीणा और अन्य अधिकारी मौजूद।
2. टीचर के निर्देश पर छोड़नी पड़ी परीक्षा: मौके पर पहुंचे लोगों ने जब स्टूडेंट से पूछा कि एग्जाम के बीच यहां क्या कर रहा है, तो उसने बताया कि टीचर मोहनलाल डोडा ने मुर्गा काटकर साफ करने को कहा है। मामले की शिकायत जिला कलेक्टर नमित मेहता तक पहुंची, जिन्होंने तुरंत कोटड़ा एसडीएम हसमुख कुमार को जांच के निर्देश दिए।
जांच टीम ने स्कूल के बच्चों से पूछताछ की। पोषाहार और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। टीम ने बच्चों को आश्वस्त किया कि बेझिझक अपनी बात बताएं, डरने की जरूरत नहीं है।
3.जांच में सामने आई कई खामियां: एसडीएम के निर्देश पर कोटड़ा आरआई सोनल मीणा जांच के लिए स्कूल पहुंचीं। तब तक टीचर कटे मुर्गे का मांस लेकर जा चुका था। जांच टीम ने छात्र, स्टाफ और अन्य बच्चों से पूछताछ की। जांच में यह भी पता चला कि स्कूल में पोषाहार की भी गंभीर अनियमितताएं हैं। इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल बंशीलाल से भी संपर्क किया गया, लेकिन उनका मोबाइल बंद था।
जहां छात्र से मुर्गा कटवाया गया, उस स्थान का जांच टीम ने निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों के बयान लिए और मौके की फोटोग्राफी की। टीचर द्वारा लाए गए मुर्गे को काटने और साफ करने का स्थान।
अंग्रेजी परीक्षा छोड़कर गया था छात्र छात्र ने कहा- मैं आज अंग्रेजी का एग्जाम दे रहा था। मोहन सर आए और मुझे मुर्गा कटवाने ले गए। काम करने के बाद मैं वापस एग्जाम कक्ष में आ गया। परीक्षा के बीच मुझे इस काम में लगाया गया।
छात्रों को पोषाहार नहीं मिल रहा भाजपा मंडल अध्यक्ष हिम्मत तावड़ ने बताया कि उन्हें 12:22 बजे फोन पर मामले की जानकारी मिली। उन्होंने तुरंत स्थानीय विधायक और जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी, सांसद डॉ. मन्नालाल रावत और अन्य अधिकारियों को सूचित किया।
तावड़ ने यह भी बताया कि स्कूल में पिछले 2-3 महीने से छात्रों को पोषाहार नहीं मिल रहा है। घटनास्थल के पास रहने वाले लोगों ने पुष्टि की कि शिक्षक खुद मुर्गा लेकर आए थे, यहीं कटवाया और साफ करवाने के बाद ले गए। जांच टीम ने मौके की फोटोग्राफी भी की।