Zircon Missile Video : रूस ने दागी विनाशकारी जिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइल, सिर्फ पांच मिनट में लंदन को कर सकती है तबाह h3>
कीव : यूक्रेन पर रूस अपने विनाशकारी हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है। शनिवार को रूस ने यूक्रेन के खिलाफ हाइपरसोनिक मिसाइल किंझल का इस्तेमाल करके पश्चिमी देशों की ओर से दिए गए हथियारों के गोदाम को तबाह कर दिया। बीते दिनों रूस ने एक दिल दहला देने वाला वीडियो जारी किया था जिसमें उसकी जिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइल के लॉन्च को देखा गया था। दावा किया जा रहा है कि यह मिसाइल सिर्फ पांच मिनट में लंदन को निशाना बना सकती है।
मिरर की रिपोर्ट के अनुसार 9 मार्च को जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि जिरकॉन मिसाइल एडमिरल गोर्शकोव फ्रिगेट से वाइट सी में दागी जा रही है। यह वीडियो ऐसे समय पर जारी किया गया जब पुतिन और उनके अधिकारी चेतावनी दे चुके हैं कि अगर कोई देश युद्ध में हस्तेक्षप करता है तो रूस परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेगा। इस महीने की शुरुआत में पुतिन ने अपने परमाणु बलों को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया था।
एयर डिफेंस सिस्टम को भी दे सकती है मात
जिरकॉन मिसाइल इस साल सेना में शामिल हुई है। पुतिन ने कहा था कि इसके ‘सफल परीक्षण’ किए जा चुके हैं। द सन की खबर के अनुसार माना जा रहा है कि यह वीडियो दिसंबर में फिल्माया गया था लेकिन पश्चिम में खौफ पैदा करने के लिए रूस ने इसे अब जारी किया है। रूसी रक्षा मंत्रालय के टीवी चैनल TV Zvezda ने कहा कि रूसी जिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइल की शक्तियां अब सभी के सामने हैं। चैनल ने कहा कि जिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइल की गति इतनी अधिक है कि यह दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम को भी मात दे सकती है।
Advertising
मिसाइल की रेंज 2000 किमी के दावे
चैनल ने कहा, ‘इस मिसाइल का लॉन्च इतना तेज होता है कि टारगेट को हिट करने के बाद ही इसका पता चलता है।’ पुतिन ने दिसंबर में कहा था, ‘जिरकॉन हमारी सबसे नई मिसाइल है जो समुद्र से समुद्र और जमीन पर हमला करने में सक्षम है। इसका परीक्षण बिना किसी बाधा के सफल रहा।’ माना जाता है कि यह मिसाइल 1000 किमी दूर स्थित टारगेट को ध्वस्त कर सकती है। हालांकि कुछ अपुष्ट रिपोर्ट इसकी रेंज 2000 किमी होने का भी दावा करती हैं। जिरकॉन एक एंटी शिप क्रूज मिसाइल है जिसका पिछले साल परमाणु सबमरीन से परीक्षण किया गया था।
ध्वनि की रफ्तार से 7 गुना तेज जिरकॉन मिसाइल
पुतिन ने वर्ष 2018 में कहा था कि यह मिसाइल दुनिया के किसी भी हिस्से पर हमला कर सकती है और अमेरिका के बनाए डिफेंस सिस्टम को भी चकमा दे सकती है। रूस के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक क्रूज मिसाइल ध्वनि की 7 गुना रफ्तार या मैक 7 की गति से हमला करने में सक्षम है। पश्चिमी विश्लेषक रूस की इस ताकत पर सवाल उठाते हैं लेकिन यह भी कहते हैं कि हाइपरसोनिक मिसाइल को ट्रैक करना और उसे इंटरसेप्ट करना बहुत मुश्किल है।
Advertising
मिरर की रिपोर्ट के अनुसार 9 मार्च को जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि जिरकॉन मिसाइल एडमिरल गोर्शकोव फ्रिगेट से वाइट सी में दागी जा रही है। यह वीडियो ऐसे समय पर जारी किया गया जब पुतिन और उनके अधिकारी चेतावनी दे चुके हैं कि अगर कोई देश युद्ध में हस्तेक्षप करता है तो रूस परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेगा। इस महीने की शुरुआत में पुतिन ने अपने परमाणु बलों को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया था।
एयर डिफेंस सिस्टम को भी दे सकती है मात
जिरकॉन मिसाइल इस साल सेना में शामिल हुई है। पुतिन ने कहा था कि इसके ‘सफल परीक्षण’ किए जा चुके हैं। द सन की खबर के अनुसार माना जा रहा है कि यह वीडियो दिसंबर में फिल्माया गया था लेकिन पश्चिम में खौफ पैदा करने के लिए रूस ने इसे अब जारी किया है। रूसी रक्षा मंत्रालय के टीवी चैनल TV Zvezda ने कहा कि रूसी जिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइल की शक्तियां अब सभी के सामने हैं। चैनल ने कहा कि जिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइल की गति इतनी अधिक है कि यह दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम को भी मात दे सकती है।
मिसाइल की रेंज 2000 किमी के दावे
चैनल ने कहा, ‘इस मिसाइल का लॉन्च इतना तेज होता है कि टारगेट को हिट करने के बाद ही इसका पता चलता है।’ पुतिन ने दिसंबर में कहा था, ‘जिरकॉन हमारी सबसे नई मिसाइल है जो समुद्र से समुद्र और जमीन पर हमला करने में सक्षम है। इसका परीक्षण बिना किसी बाधा के सफल रहा।’ माना जाता है कि यह मिसाइल 1000 किमी दूर स्थित टारगेट को ध्वस्त कर सकती है। हालांकि कुछ अपुष्ट रिपोर्ट इसकी रेंज 2000 किमी होने का भी दावा करती हैं। जिरकॉन एक एंटी शिप क्रूज मिसाइल है जिसका पिछले साल परमाणु सबमरीन से परीक्षण किया गया था।
ध्वनि की रफ्तार से 7 गुना तेज जिरकॉन मिसाइल
पुतिन ने वर्ष 2018 में कहा था कि यह मिसाइल दुनिया के किसी भी हिस्से पर हमला कर सकती है और अमेरिका के बनाए डिफेंस सिस्टम को भी चकमा दे सकती है। रूस के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक क्रूज मिसाइल ध्वनि की 7 गुना रफ्तार या मैक 7 की गति से हमला करने में सक्षम है। पश्चिमी विश्लेषक रूस की इस ताकत पर सवाल उठाते हैं लेकिन यह भी कहते हैं कि हाइपरसोनिक मिसाइल को ट्रैक करना और उसे इंटरसेप्ट करना बहुत मुश्किल है।