Yogi Adityanath: क्या हम आतंकी हैं, योगी को डर लगता है क्‍या…सीएम के कार्यक्रम से पहले नजरबंद पैरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष ने उठाए सवाल

133
Yogi Adityanath: क्या हम आतंकी हैं, योगी को डर लगता है क्‍या…सीएम के कार्यक्रम से पहले नजरबंद पैरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष ने उठाए सवाल

Yogi Adityanath: क्या हम आतंकी हैं, योगी को डर लगता है क्‍या…सीएम के कार्यक्रम से पहले नजरबंद पैरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष ने उठाए सवाल

​Ghaziabad Today News: आज सीएम योगी गाजियाबाद में शाम 5 बजे के करीब रामलीला मैदान में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने मंगलवार सुबह 5:00 बजे से ही पैरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी को उनके घर पर ही नजरबंद कर दिया

 

हाइलाइट्स

  • योगी आदित्यनाथ आज रामलीला मैदान में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे
  • मंगलवार सुबह 5:00 बजे से ही पैरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष को नजरबंद किया गया
  • कहा- प्रदेश सरकार के इशारे पर उन्हें उनके घर पर ही नजरबंद किया गया
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रामलीला मैदान में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारी की हुई है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बाधा डालने वाले लोगों पर खासतौर पर पुलिस प्रशासन की नजर है। पुलिस को अंदेशा है कि पैरेंट्स एसोसिएशन के लोग कार्यक्रम के दौरान और नारेबाजी कर सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने मंगलवार सुबह 5:00 बजे से ही पैरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी को उनके घर पर ही नजरबंद कर दिया और उनके घर के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया।

पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष को उनके घर पर ही किया नजरबंद

पैरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने अपने घर के बाहर अचानक ही पुलिस बल देखा तो उन्होंने पुलिस कर्मियों से इसकी जानकारी ली तो उन्हें बताया गया कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है, इसलिए आला अधिकारियों के निर्देश पर आपको हाउस अरेस्ट ही किया गया है। जैसे ही उन्होंने यह सुना तो वह आग बबूला हो गईं और पुलिसकर्मियों को खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि क्या हम आतंकवादी हैं? क्या हम देश द्रोही हैं? क्या मुख्यमंत्री जी को शिक्षा के मुद्दे से डर लगता है। सीमा त्यागी ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के मुद्दे पर चुप्पी साधे बैठी है। तमाम बच्चों के अभिभावक परेशानी का सामना कर रहे हैं। इनकी आवाज उठाने के लिए पैरेंट्स एसोसिएशन आगे आई तो एसोसिएशन की भी बात सुनने को तैयार नहीं हैं। आज मुख्यमंत्री के सामने पैरेंट्स एसोसिएशन अपने कुछ मुद्दे ना रखने दे, इसीलिए आज प्रदेश सरकार के इशारे पर उन्हें उनके घर पर ही नजरबंद किया गया है।

प्रबुद्ध सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री 877 करोड़ की देंगे सौगात

गाजियाबाद के कवि नगर रामलीला मैदान में शाम 5:00 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री नगर निकाय चुनाव से पहले ही करीब 877 करोड़ की लागत की करीब 755 परियोजनाओं की सौगात गाजियाबाद को देने वाले हैं। जिसके तहत 509.55 करोड़ की 409 परियोजनाओं का लोकार्पण और 368.28 करोड़ की 346 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में भारी संख्या में भीड़ होने की संभावना है। जिसको लेकर पुलिस ने पूरी तरह से सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हुए हैं। इसी कड़ी में पैरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष को उनके घर पर ही नजरबंद किया गया है।
इनपुट- तेजेश चौहान

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News