नई दिल्ली: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में नायरा के किरदार की मौत के बाद फैंस काफी कन्फ्यूज हैं. हर किसी को लग रहा है कि शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने शो छोड़ दिया है. वहीं कई लोगों को लग रहा है कि मेकर्स एक्ट्रेस को नए अंदाज में पेश करेंगे. इस बीच इस किरदार को निभाने वाली एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वो काफी इमोशनल नजर आ रही हैं.
आसान नहीं इस किरदार को छोड़ना
इस वीडियो में शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi ) ने इस बात का जिक्र किया है कि उनके लिए इस किरदार को छोड़ना काफी मुश्लिक है. सामने आए इस वीडियो में शिवांगी जोशी सफेद रंग के सूट में नजर आ रही है. वीडियो में शिवांगी जोशी कह रही हैं, ‘बहुत मुश्किल होगा मेरे लिए नायरा के किरदार को छोड़कर आगे बढ़ना, लेकिन कहते हैं न कि कहानियां खत्म होती है किरदार नहीं. पता ही नहीं चला इतने सालों में कब शिवांगी नायरा बन गई और कब नायरा, शिवांगी. हम साथ बड़े हुए साथ आगे बढ़े. साथ जिए भी. नायरा के साथ मुझे कई तरह के किरदारों को निभाने का मौका मिला. एक बेटी, एक बहू और एक मां का किरदार, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेरे लिए सबसे सुंदर किरदार कौन-सा रहा?’
शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi ) ने आगे कहा, ‘एक पत्नी का. कार्तिक और मैं मिलकर कायरा बने और दुनिया की सारी खुशियां मुझे कायरा का हिस्सा बनकर मिल गई…’
शो के सेट पर हुई थी पार्टी
कायरा की कहानी खत्म होते ही राजन शाही ने शो (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के सेट पर एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया था. ये पार्टी कायरा के लिए रखी गई थी, क्योंकि दोनों की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था. ऐसे में हर किसी के लिए ये मूवमेंट काफी इमोशनल हो गया था.