YEAR ENDER 2022: भारत ने इस साल जीते सबसे ज्यादा मैच, मगर हाथ नहीं लगी एक भी ट्रॉफी; पाकिस्तान काफी पीछे

94
YEAR ENDER 2022: भारत ने इस साल जीते सबसे ज्यादा मैच, मगर हाथ नहीं लगी एक भी ट्रॉफी; पाकिस्तान काफी पीछे


YEAR ENDER 2022: भारत ने इस साल जीते सबसे ज्यादा मैच, मगर हाथ नहीं लगी एक भी ट्रॉफी; पाकिस्तान काफी पीछे

ऐप पर पढ़ें

आज साल 2022 का आखिरी दिन है.. क्रिकेट की 22 गज की पिच पर इस साल बल्लेबाजों समेत गेंदबाजों ने खूब धमाल मचाया और कुछ अद्भुत रिकॉर्ड बनाए। साल भर में टी20 वर्ल्ड कप समेत कई अन्य टूर्नामेंट भी हुए जिसमें टीमों ने अपनी धाक जमाई। सभी टीमें साल का अपना-अपना आखिरी मुकाबला खेल चुकी है, ऐसे में हम आपके लिए इस साल सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट लेकर आए हैं। इस लिस्ट में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया टॉप पर है, मगर उनके हाथ इस साल कोई भी ट्रॉफी नहीं लगी। साथ ही भारत ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का भी मौका गंवाया। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे पायदान पर है, वहीं साल का आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ ड्रॉ खेलने वाली पाकिस्तान की टीम पांचवे नंबर पर है।

रमीज राजा ने भारत के खिलाफ फिर उगला जहर, कहा ‘उनको हजम नहीं हो रहा है कि…’

भारत ने इस साल सभी फॉर्मेट में मिलाकर सबसे अधिक 71 मैच खेलें, जिसमें टीम इंडिया को 46 मुकाबलों में जीत मिली तो वहीं 21 बार हार का सामना करना पड़ा। पूरे साल नए-नए कप्तानों के अंडर खेलने वाली टीम इंडिया ने साल 2022 में 4 टेस्ट, 2 वनडे और 28 टी20 मुकाबले जीते। भारत के लिए इस साल की शुरुआत ही अच्छी नहीं रही थी। टी20 टीम से कप्तान का पद छोड़ने के बाद चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समीति ने पूर्व कप्तान विराट कोहली से वनडे टीम की भी कप्तानी छीन ली थी। इस घटना के बाद विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे के बाद टेस्ट टीम की भी कमान सौंप दी थी। कोहली के बाद कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को मिली, मगर उनकी फिटनेस और सीनियर खिलाड़ियों के वर्कलोड को देखते हुए पूरे साल भारत ने कुल 7 कप्तान बदले। भारत ने साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लिया, मगर दोनों ही बार टीम इंडिया फाइनल तक का सफर तय नहीं कर पाई।

बीसीसीआई नए साल के पहले दिन करेगा टी20 विश्व कप प्रदर्शन की समीक्षा, रोहित, द्रविड़ और लक्ष्मण होंगे बैठक में शामिल

साल 2022 में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया 30 मैचों के साथ दूसरे पायदान पर रही, वहीं टी20 वर्ल्डकप की चैंपियन टीम इंग्लैंड ने 29 जीत के साथ तीसरा पायदान हासिल किया। न्यूजीलैंड की टीम इस समय पाकिस्तान दौरे पर है। पहला टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद कीवी टीम इस सूची में 27 जीत के साथ चौथे तो बाबर आजम की पाकिस्तान 44 में से 23 मैच जीतकर पांचवे नंबर पर रही।





















टीम मैच जीत हार जीत/हार
भारत 71 46 21 2.19
ऑस्ट्रेलिया 49 30 14 2.142
इंगलैंड 54 29 20 1.45
न्यूज़ीलैंड 46 27 15 1.8
पाकिस्तान 44 23 18 1.277
दक्षिण अफ्रीका 41 21 17 1.235
तंजानिया 29 21 5 4.2
श्रीलंका 44 20 21 0.952
नामिबिया 32 19 12 1.583
नेपाल 39 19 18 1.055
युगांडा 25 18 5 3.6
संयुक्त अरब अमीरात। 37 18 18 1
बांग्लादेश 46 17 27 0.629
अफ़ग़ानिस्तान 30 16 13 1.23
स्कॉटलैंड 26 16 10 1.6
वेस्ट इंडीज 52 16 33 0.484
जिम्बाब्वे 39 16 22 0.727



Source link