‘ये है मोहब्बतें’ फेम रुहानिका धवन ने 15 साल की उम्र में खरीदा शानदार घर, तस्वीरों में दिखाई झलक
Ruhaanika Dhawan ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए घर की तस्वीरों के साथ एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी खुशी शेयर करते हुए यह भी बताया है कि घर खरीदने का सपना कैसे पूरा हुआ। रुहानिका ने फैंस यह भी कहा कि अगर वह अपने सपने पूरे कर सकती हैं तो बाकी लोग भी कर सकते हैं।
रुहानिका ने शेयर कीं नए घर की तस्वीरें, लिखा पोस्ट
रुहानिका धवन ने लिखा है, ‘वाहेगुरु जी और मेरे पैरेंट्स की आशीर्वाद की बदौलत मैं अपनी खुशी आप सभी के साथ शेयर कर रही हूं। एक नई शुरुआत। मेरा दिल खुशी और प्यार से भरा हुआ है और बेहद शुक्रगुजार हूं। मैंने अपना एक सपना पूरा कर लिया है। मैंने अपना खुद अपना एक घर खरीद लिया है। यह मेरे लिए बहुत बड़ी सफलता है। इसलिए मैं इसे आप सभी के साथ शेयर करना चाहती थी। मैं और मेरे पैरेंट्स उन तमाम प्लेटफॉर्म और मौकों के लिए शुक्रगुजार हैं, जो मुझे मिले और उनकी बदौलत मैं अपना यह सपना पूरा कर पाई।’
‘कड़ी मेहनत करूंगी और सपने पूरे करूंगी’
रुहानिका धवन ने आगे लिखा है, ‘यह मेरे पैरेंट्स के सपोर्ट और मार्गदर्शन के बिना संभव नहीं था। खास जिक्र मेरी मां का जो सच में एक जादूगर हैं। वह देसी मांओं जैसी हैं, जो एक-एक पाई बचाती हैं और उसे डबल कर देती हैं। सिर्फ भगवान और वही जानती हैं कि यह उन्होंने कैसे किया। यह तो बस शुरुआत है। मैं पहले से ही बहुत बड़े सपने देखने वाली हूं। मैं और भी कड़ी मेहनत करूंगी और अपने सपनों को पूरा करूंगी। अगर मैं अपने सपने पूरे कर सकती हूं तो आप भी कर सकते हैं। इसलिए सपने देखिए और उन्हें फॉलो करिए। वो एक दिन जरूर पूरे होंगे।’ रुहानिका धवन के इस घर की कीमत कितनी है, यह तो सामने नहींं आया है, पर रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।
रुहानिका ने 2012 में किया था डेब्यू, फिल्मों में भी किया काम
रुहानिका धवन की इस अचीवमेंट पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है। फैंस के साथ सेलेब्स भी रुहानिका धवन को इस अचीवमेंट के लिए विश कर रहे हैं। करियर की बात करें तो रुहानिका धवन ने 2012 में टीवी शो ‘मिसेज कौशिक की पांच बहुएं’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। लेकिन वह रूही रमन भल्ला बनकर पॉपुलर हुईं। इस शो के लिए उन्होंने मोस्ट पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट का आईटीए अवॉर्ड भी जीता था। रुहानिका धवन ने फिल्मों में भी काम किया है। साल 2014 में रुहानिका ने सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ और सनी देओल स्टारर ‘घायल वंस अगेन’ में भी काम किया था।