WTC Points Table में भारत का बुरा हाल, इंग्लैंड से मिली करारी हार से फाइनल की राह हुई कठिन

94
WTC Points Table में भारत का बुरा हाल, इंग्लैंड से मिली करारी हार से फाइनल की राह हुई कठिन


WTC Points Table में भारत का बुरा हाल, इंग्लैंड से मिली करारी हार से फाइनल की राह हुई कठिन

Updates WTC Points Table After India vs England 5th Reschedule Test: एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हराकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है। इस हार से टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में भारी नुकसान हुआ है। इस मुकाबले से पहले भारत के 58.33 प्रतिशत प्वाइंट्स थे, मगर इंग्लिश टीम से मिली इस करारी हार के बाद भारत के खाते में 53.47 प्रतिशत अंक ही रह गए हैं। हालांकि अभी भी टीम इंडिया टॉप 3 में मौजूद हैं। टीम इंडिया को अगर फाइनल में इस चक्र में भी प्रवेश करना है तो उन्हें आगामी सभी टेस्ट जीतने होंगे। वहीं फाइनल की दौड़ से पहले बाहर हो चुकी इंग्लैंड की टीम इस जीत के बाद 33.33 प्रतिशतक अंकों के साथ 7वें पायदान पर है।

डेढ़ साल पहले FAB 4 में सबसे पीछे थे जो रूट, बदला ऐसा गीयर विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन को छोड़ दिया पीछे

भारत को अब WTC के दूसरे चक्र में 6 और मुकाबले खेलने हैं और टीम इंडिया को फाइनल में प्रवेश करने के लिए हर मैच में जीत दर्ज करना जरूरी है। टीम इंडिया इस दौरान घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैच की टेस्ट सीरीज खेलीगी, वहीं अन्य दो मुकाबले उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें के घर पर खेलने हैं। 

एजबेस्टन में टीम इंडिया की ‘डूबी लुटिया’, जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में कमी से लेकर इन पांच वजहों से गंवाया मैच













टीम PCT P W L D NR
ऑस्ट्रेलिया 77.78 84 6 0 3 0
दक्षिण अफ्रीका 71.43 60 5 2 0 0
भारत 53.47 77 6 4 2 0
पाकिस्तान 52.38 44 3 2 2 0
वेस्टइंडीज 50 54 4 3 2 0
श्रीलंका 47.62 40 3 3 1 0
इंग्लैंड 33.33 64 5 7 4 0
न्यूजीलैंड 25.93 28 2 6 1 0
बांग्लादेश 13.33 16 1 8 5 0

बात मुकाबले की करें तो 5वें रिशेड्यूल टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने मेजबानों के सामने जीत के लिए 378 रनों का लक्ष्य रखा था। जो रूट और जॉनी बेयरस्टो की शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड इस लक्ष्य को समय से पहले हासिल करने में कामयाब रहा। भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे जिसके सामने पूरी इंग्लिश टीम 284 रनों पर ही ढेर हो गी थी। भारत ने दूसरी पारी में 234 रन बनाए थे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को सलामी बल्लेबाज ऐलेक्स लीज और जैक क्रॉली ने धमाकेदार शुरुआत देते हुए 107 रन जोड़े थे। बुमराह ने इसके बाद टीम इंडिया की वापसी करवाई थी। 107/1 से इंग्लैंड का स्कोर कुछ देर में 109/3 हो गया था, मगर इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रूट और बेयरस्टो ने भारतीय गेंदबाजों को विकेट नहीं दिया। इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की यह सबसे बड़ी रन चेज है।



Source link