WTC Points Table: दूसरा टेस्ट ड्रॉ होने से टीम इंडिया को नुकसान, टॉप पर पहुंचा पाकिस्तान

1
WTC Points Table: दूसरा टेस्ट ड्रॉ होने से टीम इंडिया को नुकसान, टॉप पर पहुंचा पाकिस्तान


WTC Points Table: दूसरा टेस्ट ड्रॉ होने से टीम इंडिया को नुकसान, टॉप पर पहुंचा पाकिस्तान

ऐप पर पढ़ें

भारतीय टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 चक्र की पहली सीरीज अपने नाम कर ली है। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमाया। भारत और वेस्टइंडीज का पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया दूसरा टेस्ट ड्रॉ पर छूटा। मैच के पांचवें और आखिरी दिन बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी। दोनों टीमों ने डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में चार-चार अंक अंक बांटे। मैच ड्रॉ होने से भारत को प्वाइंट्स टेबल में नुकसान उठाना पड़ा है। भारत खिसककर दूसरे स्थान पर आ गया है। उसके अंक घट गए हैं। भारत के फिलहाल 66.67 प्रतिशत अंक हैं। 

वहीं, पाकिस्तान 100 प्रतिशत अंक होने के कारण टॉप पर पहुंच गया है। पाकिस्तान की टीम इन दिनों श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पाकिस्तान ने पहले मैच में श्रीलंका को 4 विकेट से मात दी थी। बता दें कि डब्ल्यूटीसी के तीसरे चक्र में अब तक सिर्फ 6 टीमों ने अपना अभियान शुरू किया है। न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका ने कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे स्थान पर काबिज है। उसके 54.17 प्रतिशत अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड पांच मैचों की एशेज सीरीज में आमने-सामने हैं। चौथा मैच ड्रॉ रहा। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे है। इंग्लैंड 29.17 प्रतिशत अंक के साथ चौथे पायदान पर है। वेस्टइंडीज (16.67 प्रतिशत अंक) पांचवें नंबर पर है।













टीम  PCT  PTS   जीत  हार   ड्रॉ   सीरीज   पेनेल्टी 
 पाकिस्तान  100  12  1 0 0  1 0
 भारत  66.67  16  1 0 1  1 0
 ऑस्ट्रेलिया   54.17  26   2 1 1  1 -2
 इंग्लैंड   29.17   14  1 2 1  1 -2
 वेस्टइंडीज  16.67  4 0 1 1  1 0
 श्रीलंका  0 0 0 1 0  1 0
 न्यूजीलैंड  0 0 0 0 0 0 0
 बांग्लादेश  0 0 0 0 0 0 0
 दक्षिण अफ्रीका  0 0 0 0 0 0 0

भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट की बात करें तो रोहित ब्रिगेड ने 365 रन का लक्ष्य रखा। वेस्टइंडीज ने लक्ष्य का पीछे करते हुए चौथे दिन स्टंप्स के समय तक 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन जुटाए। तेजनारायण चंद्रपॉल और 24 और जरमेन ब्लैकवुड 20 रन जोड़कर नाबाद रहे। इससे पहले, भारत ने अपनी दूसरी पारी 181/2 के स्कोर पर घोषित की। भारत ने पहली पारी में 43 रन जुटाए थे, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की 255 पर सिमट गई। विराट कोहली ने शतक ठोका। उन्होंने 206 गेंदों में 11 चौकों के ज जरिए 121 रन की पारी खेली।



Source link