Wrestlers Protest: ‘मेडल हमारी जान है हम इसको गंगा में बहाने जा रहे हैं’, पहलवानों का छलका दर्द

8
Wrestlers Protest: ‘मेडल हमारी जान है हम इसको गंगा में बहाने जा रहे हैं’, पहलवानों का छलका दर्द


Wrestlers Protest: ‘मेडल हमारी जान है हम इसको गंगा में बहाने जा रहे हैं’, पहलवानों का छलका दर्द

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे थे। लेकिन पिछले ही हफ्ते पहलवानों को जंतर मंतर से हटा दिया गया था और उनको हिरासत में ले लिया गया था। हालांकि उसके बाद उन्हें रिहा भी कर दिया गया था। पहलवानों ने अब रिहा होने के बाद अपने इस प्रोटेस्ट में बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने अपने मेडल को अब गंगा में बहाने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी खुद साक्षी मलिक ने दी है।‘मेडल हमारी जान है हम इसको गंगा में बहाने जा रहे हैं’

साक्षी मलिक ने ट्विटर पर एक पत्र शेयर करते हुए कहा, ‘ 28 मई को जो हुआ वह आप सबने देखा। पुलिस ने हम लोगों के साथ क्या व्यव्हार किया। हमें कितनी बर्बरता से गिरफ्तार किया। हम शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे। हमारे आंदोलन की जगह को भी पुलिस ने तहस नहस कर हमसे छीन लिया और अगले दिन गंभीर मामलों में हमारे ऊपर एफआईआर दर्ज कर दी गई।’ उन्होंने आगे कहा, ‘क्या महिला पहलवानों ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के लिए न्याय मांगकर कोई अपराध कर दिया है। पुलिस और तंत्र हमारे साथ अपराधियों जैसा व्यव्हार कर रही है, जबकि उत्पीड़क खुली सभाओं में हमारे ऊपर फबतियां कस रहा है।’

IPL 2023 Final: रविंद्र जडेजा ने लगाया जीत का चौका, पांचवीं बार चैंपियन बना सीएसके, फाइनल में चूक गई गुजरात

साक्षी मलिक ने आगे पत्र में लिखा, ‘अब लग रहा है कि हमारे गले में सजे इन मेडलों का कोई मतलब नहीं रह गया है। इनके लौटने की सोचने भर से हमें मौत लग रही थी, लेकिन अपने आत्म सम्मान के साथ भी समझौता करके भी क्या जीना। ये मेडल अब हमें नहीं चाहिए क्योंकि इन्हें पहनाकर हमें मुखौटा बनाकर सिर्फ अपना प्रचार करता है यह तेज सफेदी वाला तंत्र, और फिर हमेशा शोषण करता है। हम उस शोषण के खिलाफ बोलें तो हमें जेल में डालने की तैयारी कर लेता है।
2016 के ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक ने आगे कहा, ‘मेडल हमारी जान हैं, हमारी आत्मा हैं। इनके गंगा में बहा जाने के बाद हमारे जीवन का भी कोई मतलब रह नहीं जाएगा। इसलिए हम इंडिया गेट पर आमरण अनशन पैट बैठ जाएंगे। आज शाम 6 बजे हम हरिद्वार में अपने मेडल गंगा में प्रवाहित कर देंगे।’
Wrestlers Protest: पहलवानों के संसद मार्च से हंगामा, पुलिस ने जंतर मंतर से उखाड़ दिए टेंटnavbharat times -‘हमारे खिलाफ FIR दर्ज करने में 7 घंटे भी नहीं लगाए’, दिल्ली में पहलवानों पर केस, क्या है आरोप?navbharat times -शर्मनाक! चैंपियंस के साथ ऐसा बर्ताव… पहलवानों पर पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ ममता बनर्जी ने केंद्र घेरा



Source link