WPL 2024 Prize Money: चैंपियन टीम पर होगी करोड़ों की बरसात, उपविजेता को भी मिलेगी मोटी रकम

6
WPL 2024 Prize Money: चैंपियन टीम पर होगी करोड़ों की बरसात, उपविजेता को भी मिलेगी मोटी रकम


WPL 2024 Prize Money: चैंपियन टीम पर होगी करोड़ों की बरसात, उपविजेता को भी मिलेगी मोटी रकम

WPL 2024 Prize Money: आज महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024 के चैंपियन का फैसला हो जाएगा। डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन का फाइनल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच खेला जाना है। दोनों टीम की दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टक्कर होगी। डीसी ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। डीसी को पहले सीजन के फाइनल में मुंबई इंडियंस (एमआई) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। एमआई इस बार एलिमिनेटर से बाहर हो गई। उसे आरसीबी ने शिकस्त दी।

आरसीबी का पिछले सीजन में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी। हालांकि, स्मृति मंधाना के नेतृत्व वाली आरसीबी मौजूदा सीजन में अलग ही टच में नजर आई और पहली बार फाइनल में कदम रखा। डीसी ने खिताबी मुकाबले में डायरेक्ट एंट्री की थी। चलिए, आपको बताते हैं कि विनर और रनर्स अप को कितने रुपये मिलेंगे। एमआई को डब्ल्यूपीएल 2023 का खिताब जीतने पर 6 करोड़ रुपये मिले थे जबकि रनर्स अप दिल्ली को तीन करोड़ रुपये दिए गए थे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीबीआई) ने इस साल महिला प्रीमियर लीग की प्राइज मनी में कोई बदलाव नहीं किया है। ऐसे में डब्ल्यूपीएल 2024 की चैंपियन को 6 करोड़ और उपविजेता को 3 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं, ऑरेंज कैप और पर्पल कैप विनर को 5-5 लाख रुपये दिए जाएंगे। ऑरेंज कैप की दावेदारों की लिस्ट में में एलिस पेरी (312 रन), मेग लैनिंग (308 रन) और स्मृति मंधाना (269 रन) हैं। लैनिंग डीसी की कप्तान हैं। पर्पल कैप की दावेदारों की फेहरिस्त में मारिजेन कप्प (11 विकेट), जेस जोनासेन (11 विकेट), आशा शोभना (10) जैसी प्लेयर हैं।

दिल्ली कैपिटल्स स्क्वॉड: मेग लैनिंग (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, एनाबेल सदरलैंड, लॉरा हैरिस, पूनम यादव, शिखा पांडे, मिन्नू मणि, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिजाने कप्प, अश्वनी कुमारी, अपर्णा मंडल, तितास साधु, स्नेहा दीप्ति। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर स्क्वॉड: स्मृति मंधाना (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, जॉर्जिया वेयरहैम, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर सिंह, सिमरन बहादुर, इंद्राणी रॉय, शुभा सतीश, सब्बिनेनी मेघना, नादिन डी क्लर्क, केट क्रॉस, एकता बिष्ट, एलिस पेरी, दिशा कसाट, सोफी मोलिनक्स।



Source link