Womens Asia Cup 2022: डिफेंडिंग चैंपियन बांग्लादेश को ले डूबी बारिश, थाईलैंड पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची; यहां देखें सेमीफाइनलिस्ट टीमों की लिस्ट

239
Womens Asia Cup 2022: डिफेंडिंग चैंपियन बांग्लादेश को ले डूबी बारिश, थाईलैंड पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची; यहां देखें सेमीफाइनलिस्ट टीमों की लिस्ट


Womens Asia Cup 2022: डिफेंडिंग चैंपियन बांग्लादेश को ले डूबी बारिश, थाईलैंड पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची; यहां देखें सेमीफाइनलिस्ट टीमों की लिस्ट

विमेंस एशिया कप 2022 में बांग्लादेश और यूएई का मैच बारिश के कारण धुलने से थाईलैंड को फायदा मिला है। इस मैच के रद्द होने से डिफेंडिंग चैंपियन बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गई है और थाईलैंड भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है। बांग्लादेश को यूएई के खिलाफ ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मैच खेलना था। इस मैच को आसानी से जीतकर टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती थी क्योंकि उनका नेट रन रेट थाईलैंड से बेहतर था, मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। बारिश के कारण यह मैच रद्द हुआ और बांग्लादेश 5 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर रही। वहीं थाइलैंड ने 6 अंकों के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

IND vs SA: डेब्यू के लिए तैयार हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, क्या शिखर धवन आज देंगे निर्णायक मुकाबले में मौका?

ग्रुप स्टेज में थाईलैंड ने जीते तीन मैच

थाईलैंड के लिए एशिया कप का आगाज तो अच्छा नहीं रहा था, मगर शुरुआती दो मैच हारने के बाद टीम ने जोरदार वापसी की। राउंड रॉबिन के आधार पर खेले गए इस टूर्नामेंट में उनका पहला मुकाबला गत विजेता बांग्लादेश था, इस मैच में उन्हें 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद श्रीलंका ने थाईलैंड को 49 रनों से शिकस्त दी।

बारिश के खतरे के बीच क्या हो पाएगा दिल्ली में IND vs SA तीसरा ODI मैच? जानें पूरी Weather Report

थाईलैंड ने शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद जोरदार वापसी की और जीत की हैट्रिक लगाई। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को मात देकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर किया। थाईलैंड ने तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर सबको हैरान कर दिया। इस जीत से इस टीम का मनोबल काफी बढ़ा और अगले दो मुकाबलों में उन्होंने यूएई और मलेशिया को मात दी। हालांकि आखिरी मैच में उन्हें भारत के हाथों हार झेलनी पड़ी।

वहीं बात बांग्लादेश की करें तो ग्रुप स्टेज में उन्हें सिर्फ दो ही जीत मिली, यह दोनों मुकाबले उन्होंने थाईलैंड और मलेशिया जैसी टीमों के खिलाफ खेले।

NZ vs PAK: बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के फेल होने से फिर हारा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से चटाई धूल

विमेंस एशिया कप के ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। इस मुकाबले के बाद सेमीफाइनल की तस्वीर साफ हो जाएगी कि कौन सी टीम किसी से नॉकआउट स्टेज में भिड़ने वाली है।



Source link