Women U19 World Cup: महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शेफाली वर्मा को कमान, इन खिलाड़ियों को जगह

172
Women U19 World Cup: महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शेफाली वर्मा को कमान, इन खिलाड़ियों को जगह


Women U19 World Cup: महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शेफाली वर्मा को कमान, इन खिलाड़ियों को जगह

नई दिल्ली: प्रतिभावान सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) को दक्षिण अफ्रीका में 14 से 29 जनवरी तक होने वाले आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के लिए सोमवार को भारत की 15 सदस्यीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने पहले अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के अलावा 17 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम के खिलाफ शुरू हो रही आगामी द्विपक्षीय सीरीज के लिए भी टीम का चयन किया।

दो इंटरनेशनल खेल चुकीं खिलाड़ी

वर्ष 2019 में सीनियर टीम की ओर से पदार्पण करने के बाद दो टेस्ट, 21 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 46 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली 18 साल की शेफाली दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज में भी टीम की अगुआई करेगी। सभी पांच टी20 मुकाबले प्रिटोरिया के टुक्स ओवल में 27, 29 और 31 दिसंबर तथा दो और चार जनवरी को खेले जाएंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट में खेल चुकीं रिचा घोष भी टीम का हिस्सा हैं।

अंडर-19 महिला विश्व कप में 16 टीम शिरकत करेंगी। भारत को ग्रुप डी में दक्षिण अफ्रीका, यूएई और स्कॉटलैंड के साथ रखा गया है। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष तीन टीम सुपर सिक्स दौर में जगह बनाएंगी जहां टीमों को छह-छह टीम के दो ग्रुप मे बांटा जाएगा। इसके बाद प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीम सेमीफाइनल में पहुंचेंगी जो पोटचेफस्ट्रूम के जेबी मार्क्स ओवल में 27 जनवरी को खेले जाएंगे। इसी मैदान पर 29 जनवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका टी20 के लिए भारतीय अंडर-19 महिला टीम: शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उप-कप्तान), ऋचा घोष, जी त्रिशा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हर्ले गाला, हर्षिता बासु, सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्श्वी चोपड़ा, तितास संधू, फलक नाज, शबनम एमडी, शिखा, नजला सीएमसी, यशश्री।

आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप के लिए भारतीय टीम: शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, ऋचा घोष, जी त्रिशा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हर्ले गाला, हर्षिता बासु, सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्श्वी चोपड़ा, तितास संधू, फलक नाज और शबनम एमडी।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: शिखा, नजला सीएमसी, यशश्री।

गौतम गंभीर सिर्फ एक T20 खेलने वाले को बनाना चाहते हैं कप्तान, बोले- बदल जाएगी भारत की किस्मतnavbharat times -Ind vs Ban Schedule: बांग्लादेश से लोहा लेने के लिए तैयार टीम इंडिया, जानें शेड्यूल, स्क्वॉड और मैच की टाइमिंगnavbharat times -IPL 2023 mini auctions: इस दिन सजेगी खिलाड़ियों की मंडी, नीलामी में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई



Source link