मेसी की टीम किससे खेलेगी फाइनल, डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस के आगे कहां टिकता है मोरक्को?

123
मेसी की टीम किससे खेलेगी फाइनल, डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस के आगे कहां टिकता है मोरक्को?


मेसी की टीम किससे खेलेगी फाइनल, डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस के आगे कहां टिकता है मोरक्को?

दोहा: फुटबॉल के महासमर में कदम दर कदम शहसवारों को मात देती आई मोरक्को की टीम के सामने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में गत चैंपियन फ्रांस की चुनौती है। इस तिलिस्म को तोड़ना उसके लिए कतई आसान नहीं होगा। ग्रुप स्टेज में दूसरी रैकिंग्स वाली बेल्जियम के बाद यूरोपीय दिग्गज स्पेन और पुर्तगाल को नॉकआउट चरण में हराने वाली मोरक्को की टीम ने अपने देश के फुटबॉल का सबसे सुनहरा अध्याय लिखा है।

एम्बापे पर लगाना होगा अंकुश
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली अफ्रीका की पहली टीम मोरक्को पर 1912 से 1956 के बीच फ्रांस का शासन रहा है। लिहाजा इस मैच की सांस्कृतिक और राजनीतिक पृष्ठभूमि भी है। फ्रांस के पास किलियान एम्बापे जैसा स्टार स्ट्राइकर है, जो लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे सितारों के दौर में अपनी चमक बिखेरने में कामयाब रहा है। इस वर्ल्ड कप में अब तक सर्वाधिक पांच गोल करके वह गोल्डन बूट की दौड़ में सबसे आगे हैं। फ्रांस ने फीफा वर्ल्ड कप में अपने पिछले नौ मुकाबलों में से आठ में जीत हासिल की है। फीफा वर्ल्ड कप के अपने पिछले छह मुकाबलों में से पांच में फ्रांस ने कम से कम दो गोल जरूर दागे हैं। मोरक्को को आगे बढ़ने के लिए एम्बापे पर अंकुश लगाना होगा।

डरी हुई हैं हर टीम
फ्रांसीसी मूल के मोरक्को के कोच वालिद रेग्रागुइ ने कहा, ‘मुझसे पूछा गया था कि क्या हम वर्ल्ड कप जीत सकते हैं तो मैंने कहा कि क्यों नहीं। हम सपना देख सकते हैं और सपने देखने में कोई हर्ज नहीं। यूरोपीय देश ही वर्ल्ड कप जीतते आए हैं और हमने टॉप टीमों के खिलाफ खेला है। यह आसान नहीं था। अब हर टीम हमसे डरी हुई होगी।’ दूसरी ओर इंग्लैंड के खिलाफ कठिन सेमीफाइनल मैच जीतकर यहां तक पहुंची फ्रांस के लिए मोरक्को के खिलाफ गोल करना आसान नहीं होगा। उसका डिफेंस जबरदस्त रहा है, मोरक्को ने अभी तक इस वर्ल्ड कप में सिर्फ एक गोल गंवाया है। एकमात्र गोल कनाडा के खिलाफ ग्रुप स्टेज में आत्मघाती गोल था। मोरक्को की टीम फीफा वर्ल्ड कप में पिछले छह मैचों से अजेय है।

कौन मजबूत-कौन कमजोर?
फ्रांस की फीफा रैंकिंग्स 4 है तो मोरक्को 22वें नंबर की टीम है। दोनों टीम के बीच अबतक 11 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें फ्रांस का ही पलड़ा भारी रहा है। फ्रांस ने 7 मैच जीते हैं तो मोरक्को के खाते में सिर्फ एक ही जीत है। तीन मुकाबला बराबरी पर छूटा है। मोरक्को ने इस वर्ल्ड कप में अबतक सिर्फ एक ही गोल गंवाया है। पिछले चार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों में यह सबसे बेहतर रेकॉर्ड है। फ्रांस और मोरक्को की पिछली टक्कर 15साल पहले हुई थी। जहां मोरक्को ने फ्रांस को 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया था।

फ्रांस की संभावित स्टार्टिंग लाइनअप: ह्यूगो, कुंडे, वरान, उपामिकानो, हर्नांडेज, चुआमेनी, राबियो, डेंबेले, ग्रीजमैन, एम्बापे, जिरू
मोरक्को की संभावित स्टार्टिंग लाइनअप: बोनो, हकिमी, यामिक, अगेर्द, माजरावी, ओनाही, अमराबात, अमाल्लाह, जियेश, एन-नेसिरी, बुफाल

lionel Messi FIFA World Cup: लियोनेल मेसी फीफा वर्ल्ड कप फाइनल के बाद ले लेंगे संन्यास? क्रोएिशया को हराने के बाद दिया बड़ा बयानnavbharat times -Fifa World Cup: मेसी-मेसी… नीली जर्सी से पटी सड़कें, खुशी से झूमते लोग, फाइनल के जश्न में डूबा अर्जेंटीना



Source link