विनर्स की लिस्‍ट: ‘आई हैव इलेक्ट्रिक ड्रीम्स’ बेस्‍ट फिल्‍म, आशा पारेख, आयुष्‍मान को भी IFFI में मिला सम्‍मान

140
विनर्स की लिस्‍ट: ‘आई हैव इलेक्ट्रिक ड्रीम्स’ बेस्‍ट फिल्‍म, आशा पारेख, आयुष्‍मान को भी IFFI में मिला सम्‍मान

विनर्स की लिस्‍ट: ‘आई हैव इलेक्ट्रिक ड्रीम्स’ बेस्‍ट फिल्‍म, आशा पारेख, आयुष्‍मान को भी IFFI में मिला सम्‍मान

गोवा में सोमवार को 53वें इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल ऑफ इंडिया (IFFI) का समापन हो गया। इस समारोह में दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख के साथ ही अभिनेता अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना और प्रोसेनजीत चटर्जी को सम्मानित किया गया। फेस्‍टिवल में स्पैनिश फिल्‍म ‘आई हैव इलेक्ट्रिक ड्रीम्स’ ने गोल्डन पीकॉक पुरस्कार जीता, जबकि वाहिद मोबाशेरी और डेनिएला मारिन नवारो ने बेस्‍ट एक्‍टर्स का सम्‍मान हासिल किया।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री Anurag Thakur ने इस खास मौके पर शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सभी दिग्‍गजों को सम्मानित किया। क्‍लोजिंग सेरेमनी में सम्‍मान पाने के बाद Ayushmann Khurrana ने कहा, ‘इस पुरस्कार और ऐसी मान्यता के लिए मैं शुक्र‍िया अदा करना चाहता हूं। मैंने इस इंडस्‍ट्री में 10 साल पूरे कर लिए हैं और मैंने हमेशा कोशिश की है कि अपनी फिल्मों से सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दों को सामने लाऊं। मुझे आज यहां यह सम्‍मान पाकर अच्‍छा लग रहा है और यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।’

आशा पारेख बोलीं- मुझे आज भी मेरी पहली फिल्‍म याद है
दिग्‍गज अभ‍िनेत्री Asha Parekh जब मंच पर सम्‍मान पाने के लिए आईं तो उन्‍होंने उस दिन को याद किया, जब उनकी पहली फिल्‍म रिलीज हुई थी। आशा पारेख ने कहा, ‘मुझे वह दिन आज भी याद है जब मेरी पहली फिल्म ‘दिल देके देखो’ रिलीज हुई थी। वह दिन मुझे जीवन भर याद रहेगा।’

चिंरजीवी को मिला ‘पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड
मेगास्टार Chiranjeevi को ‘इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड दिया गया। चिरंजीवी ने इस विशेष सम्मान के मिलने पर कहा, ‘मैं यहां इस फिल्‍म इंडस्‍ट्री और अपने फैंस के कारण पहुंच पाया हूं। मैं भारतीय सिनेमा परिवार और अपने फैंस का बहुत आभारी हूं। मैं उनका कर्जदार हूं। मैं अपने माता-पिता का भी आभार व्यक्त करना चाहता हूं।’ यह 53वां इंटरनैशनल फिल्‍म फेस्‍ट‍िव ऑफ इंडिया बीते 20 नवंबर को शुरू हुआ था और 28 नवंबर को यह संपन्न हुआ।

आगे पढ़‍िए, IFFI 2022 के विनर्स की पूरी लिस्‍ट (IFFI 2022 winners list):

बेस्‍ट फिल्म – आई हैव इलेक्ट्रिक ड्रीम्स

बेस्‍ट एक्‍टर – वाहिद मोबाशेरी, नो एंड

बेस्‍ट एक्‍ट्रेस – डेनिएला मारिन नवारो, आई हैव इलेक्ट्रिक ड्रीम्स

बेस्‍ट डायरेक्‍टर – नादेर साइवर, नो एंड

बेस्‍ट डेब्‍यू फीचर फिल्‍म ऑफ ए डायरेक्‍टर – बिहाइंड द हेस्टैक्स (असिमिना प्रोएड्र)

स्पेशल जूरी अवार्ड – लव डियाज़, व्हेन द वेव्स आर गॉन

स्‍पेशल मेंशन डेब्‍यू फीचर फिल्म डायरेक्‍टर – सिनेमा बंदी (प्रवीण कंद्रगुला)

आईसीएफटी यूनेस्को गांधी मेडल – नरगेसी (पायम एस्कंदर)

इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर – चिरंजीवी