WI vs IND: सूर्यकुमार यादव ने पहले वनडे में क्यों पहनी थी संजू सैमसन की जर्सी? वजह जानकर पकड़ लेंगे सिर

17
WI vs IND: सूर्यकुमार यादव ने पहले वनडे में क्यों पहनी थी संजू सैमसन की जर्सी? वजह जानकर पकड़ लेंगे सिर


WI vs IND: सूर्यकुमार यादव ने पहले वनडे में क्यों पहनी थी संजू सैमसन की जर्सी? वजह जानकर पकड़ लेंगे सिर

बारबाडोस: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच गुरुवार को खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया के विस्फोटर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चर्चा में रहे थे। इसकी वजह उनकी तूफानी बल्लेबाजी नहीं बल्कि उनकी जर्सी रही। दरअसल, सूर्यकुमार यादव पहले वनडे में अपनी जर्सी नहीं बल्कि साथी खिलाड़ी संजू सैमसन की जर्सी पहनकर खेलते हुए नजर आए। ऐसा उन्होंने क्यों किया इस बात को जानने के लिए हर कोई उत्साहित है। ऐसे में अब इसका खुलासा भी हुआ है, जिसमें इस बात का पता लगा है कि आखिर सूर्या क्यों संजू की जर्सी पहनकर खेल रहे थे।

इसलिए संजू सैमसन की जर्रसी पहनकर खेल रहे थे सूर्या

टी-शर्ट के साइज और नई टी शर्ट के आने में देरी होने की वजह से सूर्यकुमार यादव गुरुवार को बारबाडोस में संजू सैमसन की जर्सी पहनकर वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरे थे। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, मैच के इव पर, यादव ने टीम प्रबंधन को अपनी जर्सी के साइज के मामले के बारे में सूचित किया। हालांकि वह इसके साथ एक फोटो शूट करने में कामयाब रहे, लेकिन उन्होंने अपनी जर्सी के साइज में बदलाव का अनुरोध किया था। यादव को मैच वाले दिन दी गई जर्सी ‘लार्ज’ के बजाय ‘मीडियम’ साइज की निकली।

खेलने के लिए संजू सैमसन से मांगी जर्सी

साइज की जर्सी ना होने की वजह से सूर्याकुमार यादव ने सैमसन से उनकी जर्सी मांगी। क्योंकि वह पहला वनडे नहीं खेल रहे थे। भारतीय टीम ने पहले वनडे के लिए सैमसन की जगह ईशान किशन को चुना था। नियम के अनुसार, खिलाड़ी अपनी जर्सी के पीछे छपे नामों पर टेप नहीं लगा सकते हैं, इसलिए यादव के पास सैमसन के नाम वाली टी-शर्ट पहनने के अलावा कोई और चारा नहीं था। रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को दूसरे वनडे के बाद ही नई जर्सी उपलब्ध होगी।

विराट कोहली ने नेट्स प्रैक्टिस में हार्दिक पंड्या के लिए मजे

दूसरे वनडे में भी अपनी जर्सी नहीं पहन पाएंगे सूर्याकुमार

बीसीसीआई के एक सोर्स ने कहा है कि संजू सैमसन को दूसरे वनडे के बाद ही उनकी नई जर्सी मिल पाएगी और उन्हें उससे पहले अपने साथी खिलाड़ियों की ही जर्सी पहननी पड़ेगी। बीसीसीआई के सोर्स ने कहा, ‘उनकी जर्सी के साइज को लेकर कुछ समस्या थी। हमें खेल से दो दिन पहले इसके बारे में बताया गया था। वह दूसरे वनडे के बाद अपनी नई जर्सी प्राप्त करेंगे क्योंकि बीसीसीआई ने इसे टी20 सीरीज के लिए चुने गए खिलाड़ियों के साथ भेज दिया है। तब तक वह अपनी टीम के साथी की जर्सी पहनकर खेलते हुए नजर आएंगे।’
WI vs IND: संजू सैमसन प्लेइंग इलेवन से बाहर, फिर पहले ओवर में कैसे करने लगे फील्डिंग? navbharat times -WI vs IND: पहले वनडे में वेस्टइंडीज से भिड़ने को तैयार टीम इंडिया, कितने बजे शुरू होगा मुकाबला? navbharat times -Ind vs Wi 1st Odi: सूर्यकुमार यादव वनडे को भी डिकोड करना चाहेंगे, टीम इंडिया के आगे ये भी 3 बड़ी चुनौती



Source link