हार्दिक पांड्या क्यों नहीं हैं दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर, इस दिग्गज ने बता दी भारतीय स्टार की सबसे बड़ी कमजोरी

71
हार्दिक पांड्या क्यों नहीं हैं दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर, इस दिग्गज ने बता दी भारतीय स्टार की सबसे बड़ी कमजोरी


हार्दिक पांड्या क्यों नहीं हैं दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर, इस दिग्गज ने बता दी भारतीय स्टार की सबसे बड़ी कमजोरी

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर लांस क्लूजनर इन दिनों लीजेंड्स लीग क्रिकेट में हिस्सा लेने के लिए भारत आए हुए हैं। इसके अलावा क्लूजनर जिम्बाब्वे के बल्लेबाजी कोच भी हैं। लीजेंड लीग क्रिकेट से जुड़े क्लूजनर ने हाल ही में ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को एक खास इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की और बताया कि पांड्या क्यों बेन स्टोक्स से अलग हैं और उन दोनों के बीच तुलना क्यों नहीं की जा सकती है।

लांस क्लूजनर का मानना है कि हार्दिक पांड्या ने पिछले दो-तीन सालों में अपने खेल में जबरदस्त सुधार किया है लेकिन यहां एक सबसे बड़ी दिक्कत यह कि सभी उनकी गेंदबाजी को लेकर बात रहे हैं कि क्या वह मैच में अपने कोटे के सभी ओवर डाल पा रहे हैं या नहीं।

उन्होंने कहा, ‘हार्दिक पांड्या के बल्लेबाजी पर किसी तरह के सवाल नहीं उठ रहे हैं। यह सही भी है क्योंकि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की तरह खेल रहे हैं। परेशानी उनकी गेंदबाजी को लेकर है। क्या वह एक ऑलराउंडर के तौर तीनों फॉर्मेट में अपने कोटे के सभी ओवर्स को कर पा रहे हैं।’

इसके अलावा क्लूजनर ने इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के साथ पांड्या की तुलना पर भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि बेन स्टोक्स हार्दिक पांड्या से बेहतर ऑलराउंडर हैं लेकिन भारत का यह ऑलराउंडर तेजी से चीजों को सीख रहा है। पिछले दो तीन सालों में पांड्या ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना बेस्ट दिया है लेकिन मुझे नहीं लगता है कि वह अभी भी पूरी तरह से तैयार हुए हैं।’

पांड्या को लेकर क्लूजनर ने कहा, ‘वह जितनी जल्दी खेल के तीनों फॉर्मेट में अपने सभी ओवरों को फेंकने में सफल हो जाता है, हम उसे निश्चित रूप से सभी महान ऑलराउंडरों की श्रेणी में रख सकते हैं। वह दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडरों की सूची में जगह बनाने की राह पर निकल पड़ा है, लेकिन उसे अभी वहां पहुंचने में थोड़ा समय है। इसलिए मैं फिलहाल पांड्या की बेन स्टोक्स के साथ बराबरी नहीं कर सकता।’

इसके अलावा क्लूजनर ने ऑस्ट्रेलिया को इसी साल होने वाले टी20 विश्व कप में अपना पसंदीदा टीम बताया। इसके साथ ही उन्होंने साउथ अफ्रीका, भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड लेकर कहा कि अगर ये टीमें लगातार अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो वह खिताब जीतने की रेस में शामिल हो जाएंगे लेकिन यह किसी भी के लिए आसान नहीं होगा।

T20 WC 2022: भारत 5-2-4 के तिकड़म से बनेगा T20 वर्ल्ड चैंपियन, धोनी ने 2007 फाइनल में इसी फॉर्मूले से किया था वार
navbharat times -Umran Malik T20 World Cup: उमरान मलिक को वर्ल्ड कप खिलाओ… इन 4 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में देखना चाहता है यह दिग्गज
navbharat times -Mohammed Siraj Umran Malik World t20: उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज भी जाएंगे ऑस्ट्रेलिया! बुमराह के इंजर्ड होते ही भारतीय World T20 स्क्वॉड में भारी फेरबदल

अर्शदीप-चाहर के बाद चमके सूर्या, भारत ने साउथ अफ्रीका को कैसे हराया?



Source link