बाबा रामदेव नें बताया की कौन होगा पतंजलि का मालिक उनके जाने के बाद

850

पतंजलि के कारोबार के बारे में तो हम सभी को अच्छे से पता है। पुरी दुनिया जानती है की बाबा रामदेव के द्रारा बनाई गई पतंजलि का कारोबार पिछले कुछ सालों में कितनी तेजी से बढ़ा है। कंपनी नें FMCG में शानदार काम किया है। लेकिन क्या आप जानते है की बाब रामदेव के बाद पतंजलि का उत्तराधिकारी कौन होगा। बाबा रामदेव नें कहा है की मेरे बाद पतंजलि का उत्तराधिकारी न तो कोई व्यापारी होगा न ही कोई सांसारिक आदमी होगा।

baba ramdev patanjali successor gomutra 1 news4social -

500 साधुओं की टीम पतंजलि को चलाएगी

बाबा रामदेव नें कहा की उनके बाद पतंजलि को 500 साधुओं की एक टीम होगी जो पतंजलि को चलाएगी। उन्होंने कहा की मैं 500 साधुओं की टीम तैयार कर रहा हूँ जो आने वाले वक्त में मेरी जगह पतंजलि का संचालन करेंगे।

अपना कारोबार और बढ़ाएगी पतंजलि

अपने बेहतरीन बाजार की वजह से पतंजलि आने वाले वक्त में अपने व्यापार को और बढ़ाएगी। कंपनी टेक्सटाइलस उद्योग में उतरने की तैयारी कर रही है। इसी के साथ बाबा रामदेव की पतंजलि पशु आहार भी तैयार करेगी। इससे साफ़ जाहिर होता है की कंपनी आने वाले वक्त में अपने बाजार को और मजबूत करना चाहती है।