भारत में सूअर और गाय में से किसकी आबादी ज्यादा है ? ( Which of the following has the largest population of pigs and cows in India? )
भारत एक विविधताओं वाला देश है. जहाँ पर अनेंक तरह के पेड़-पौधे तथा कई तरह के पशुधन पाए जाते हैं. यहीं भारत देश की खुबशुरती भी है. प्राचीनकाल से ही पशुओं और मानव का संबंध बहुत पुराना रहा है. मानव ने पशुओं को अपने जीवन में सहयोगी बनाया है. आरंभ में मानव ने कुत्ते को पालना शुरू किया था. धीरे-धीरे उसने अनेंक पशुओं को पालना शुरू किया. गाय को पालने का दौर भी प्राचीनकाल से ही चला आ रहा है. गाय के महत्व को इस बात से समझा जा सकता है कि हिंदू धऱ्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है. इसी कारण पशुओं से संबंधित तथा उनकी आबादी से संबंधित लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं. इसी तरह का एक सवाल है कि भारत में सूअर और गाय में किसकी आबादी अधिक है. अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल है, तो आज इस पोस्ट में इसी सवाल का जवाब जानते है.
भारत में पशुओं की गणना की शुरूआत-
जिस तरह से भारत में जनगणना होती है, ठीक उसी तरह देश में पशुओं की गणना भी की जाती है. भारत में पहली जनगणना 1872 ई. में हुई थी तथा 1881 ई. से यह जनगणना नियमित कर दी गई. इसके बाद यह हर 10 वर्ष बाद होती है. ठीक इसी तरह पशुओं की गणऩा भी होती है. भारत में पहली बार पशु गणना दिसंबर 1919 से लेकर अप्रैल 1920 तक हुई थी. इसके बाद से यह जनगणना 5 वर्ष के बाद कराई जाती है. पशुधन गणना का कार्य़ कृषि मंत्रालय , पशुपालन विभाग , डेयरी और मत्स्य पालन, भारत सरकार नई दिल्ली के संचालन में किया जाता है. अभी तक भारत में 20 पशुधन गणना हो चुकी हैं. 20 वीं पशुधन गणना में पहली बार टैबलेट का प्रयोग किया गया. 20 वीं पशुधन गणना 2019 में कराई गई थी.
भारत में सूअर और गाय की संख्या –
20 वीं पशुधन गणना की बात की जाएं, तो इस रिपोर्ट के अनुसार गायों की संख्या भारत में 145.12 मिलियन है. इससे पहले 2012 में पशुधन गणना की गई थी, उसके मुकाबले यह संख्या 18 फिसदी अधिक है. इस तरह से हम देख सकते हैं कि गायों की संख्या में 2012 की तुलना में 18 फिसदी की बढोत्तरी हुई है. वहीं अगर विश्व में गाय की संख्या की बात करें, तो 1.3 बिलियन है. वर्तमान समय में भारत में अगर सूअर की संख्या की बात करें, तो वह लगभग 9.06 मिलियन है. अगर इससे पहले हुई पशुगणना की तुलना में इसमें 23.03 फिसदी की कमी हुई है.
यह भी पढ़ें: दुनिया में सबसे ज्यादा मुसलमानों की आबादी कौन से देशों में है ?
अगर हम हमारे सवाल की बात करें, तो स्पष्ट हो जाता है कि वर्तमान समय में भारत में गायों की संख्य़ा सूअर की संख्या से बहुत अधिक है. गाय की संख्या 145.12 मिलियन है तथा सूअर की संख्या 9.06 मिलियन है.
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.