एलोरा की गुफा में कौन सा खेल ढूंढा गया ?

1370
एलोरा की गुफा
एलोरा की गुफा

एलोरा की गुफा में कौन सा खेल ढूंढा गया ? ( Which game was found in Ellora cave? )

भारत में प्राचीन काल से ही खेलों का रूझान रहा है. आधुनिक समय में खेले जाने वाले अनेंक खेल ऐसे हैं, जिनकी जड़े कहीं ना कहीं भारत के प्राचीन इतिहास से जुड़ी हुई हैं. प्राचीन भारत का इतिहास बहुत पुराना है. भारत के महाराष्ट्र राज्य में पाई जाने वाली इतिहास की धरोहर एलोरा की गुफाओं में भारत के समृद्ध इतिहास की जानकारी मिलती है. इसी कारण लोगों के मन में एक सवाल आता है कि क्या किसी खेल की जानकारी भी हमें एलोरा की गुफाओँ से मिलती है ? इसके साथ ही वह खेल कौन सा है ? अगर आपके मन में भी ऐसा ही कोई सवाल है, तो इस पोस्ट में इसी सवाल का जवाब जानते हैं.

download 2 5 -
एलोरा की गुफा

एलोरा की गुफाएं-

भारत में एलोरा की गुफाओं की अवस्थिति की बात करें, तो ये गुफाएं महाराष्ट्र की सह्याद्रि पर्वतमाला में स्थिति हैं. ये गुफाएं अजंता की गुफाओँ से 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं. एलोरा की गुफाएं 34 गुफाओं का समूह है. जिसमें 17 ब्रह्मण , 12 बौद्ध तथा 5 जैन धर्म से संबंधित हैं. इनकी शूरूआत राष्ट्रकूट शासको द्वारा की गई थी तथा इन गुफाओं के समूह को 5वीं से 11वीं शताब्दी के मध्य विदर्भ, कर्नाटक और तमिलनाडु के विभिन्न शिल्पी संघों द्वारा विकसित किया गया था.इन गुफाओं के महत्व को इस बात से समझा जा सकता है कि  इन गुफाओं को वर्ष 1983 में यूनेस्को ने विश्व विरासत स्थल घोषित किया था. एलोरा की गुफाओं के मंदिरों में सबसे उल्लेखनीय कैलासा (कैलासनाथ; गुफा संख्या 16) है, जिसका नाम हिमालय के कैलास पर्वत (हिंदू मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव का निवास स्थान) के नाम पर रखा गया है.

LUdo -
लूडो

एलोरा की गुफा में कौन सा खेल-

लूड़ो खेल के बारे में तो आपने सुना ही होगा. यह खेल पहली बार 6 वीं शताब्दी में खेला गया था. उस समय इस खेल को “Pachisi” कहा जाता था. ऐसा माना जाता है कि यह खेल महाभारत काल में कौरवों और पांडवों के बीच खेले गए चौसर खेल से विकसित हुआ है. कुछ इतिहासकारों का मानना है कि एलोरा की गुफाओँ में इस खेल का चित्रण मिलता है. लूडो का खेल मध्यकालिन भारत में भी खेला जाता था. मुगल बादशाह इस खेल में विशेष रूचि रखते थे. जिनमें अकबर प्रमुख थे. बाद में अंग्रेजों ने पासा कप के साथ घन पासे का उपयोग करने के लिए खेल को संशोधित किया और 1896 में इंग्लैंड में इसे ‘लूडो’ के रूप में पेटेंट कराया.

यह भी पढ़ें: भारतीय इतिहास में हिंदूकाल का अकबर किसे कहा जाता है ?

इससे स्पष्ट होता है कि भारत का इतिहास खेलों के मामले में भी बहुत समृद्ध था. अनेंक ऐसे आधुनिक खेल हैं, जिनकी वर्तमान समय में बहुत लोकप्रियता है तथा ये खेल कहीं ना कहीं प्राचीन भारत के इतिहास  का किसी ना किसी रूप में हिस्सा रहे थे.

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.