भारतीय किसान यूनियन की कुल संख्या कितनी है?

995
news

कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन तीन सप्ताह से जारी है. केंद्र सरकार और किसान संगठनों की छह दौर की वार्ता हो चुकी है. लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला है. केंद्र सरकार के अलावा अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों की नजर इस आंदोलन पर है। दिल्ली बॉर्डर और अन्य जगहों पर प्रदर्शन कर रहे किसान अब अपने आंदोलन को तेज करने जा रहे हैं। आइये आपको बताते हैं कि भारतीय किसान यूनियन की कुल संख्या कितनी है?

किसान संघर्ष कमेटी के प्रेसिडेंट कमलप्रीत सिंह पन्नू हैं. इस किसान संगठन की स्थापना सन 2000 में हुई थी जिसके सिर्फ 1500 एक्टिव मेंबर हैं. यह संगठन कपूरथला, अमृतसर, जालंधर, तरनतारन और गुरदासपुर जैसे पंजाब के जिलों में अपना प्रभुत्व रखता है.

जम्हूरी किसान सभा

जम्हूरी किसान सभा के प्रेसिडेंट सतनाम सिंह अजनाला हैं. इस संगठन की स्थापना 2004 में हुई थी और इसके दो हजार एक्टिव मेंबर हैं. इस संगठन की राजनीतिक संपर्क भी हैं. रिवॉल्यूशनरी मार्कसिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से इसके राजनीतिक संबंध बताए जाते हैं.

भारतीय किसान यूनियन मन

भारतीय किसान यूनियन मन की स्थापना 2002 में हुई थी. उसके प्रेसिडेंट बलदेव सिंह मियांपुर हैं. इस संगठन में सिर्फ 500 एक्टिव मेंबर हैं. इस संगठन का प्रभुत्व मोगा, फिरोजपुर, गुरदासपुर जैसे जिलों में मौजूद है. यह संगठन राजनीतिक तौर पर इंडियन नेशनल कांग्रेस का समर्थन करता है.

ऑल इंडिया किसान सभा पंजाब

ऑल इंडिया किसान सभा पंजाब के मुख्य नेता बलदेव सिंह निहंग हैं. वह इस संगठन के जनरल सेक्रेटरी भी हैं. इसकी स्थापना 1936 में हुई थी, जिसमें 800 से 1000 मेंबर इस वक्त हैं, और यह संगठन पंजाब के कई जिलों में अपना प्रभुत्व रखता है. राजनीतिक तौर पर यह सीपीआई से जुड़ा हुआ है.

पंजाब किसान यूनियन

पंजाब किसान यूनियन के प्रेसिडेंट रुलदु सिंह मनसा हैं. इस संगठन की स्थापना 2006 में हुई थी. इसके 2500 मेंबर हैं. इस किसान संगठन का प्रभाव मानसा, लुधियाना और मुख्तसर में है. राजनीतिक तौर पर यह संगठन अपने आपको सीपीआईएमएल से जोड़ कर बताता है. साथ ही पंजाब किसान यूनियन के प्रेसिडेंट ऑल इंडिया किसान संघर्ष समिति के मेंबर भी हैं.,

आजाद किसान संघर्ष कमेटी

आजाद किसान संघर्ष कमेटी की स्थापना 2014 में हुई थी. इसके प्रेसिडेंट हरजिंदर सिंह टांडा हैं. इस किसान संगठन के 300 मेंबर हैं. इसका प्रभाव तरनतारन और अमृतसर के कई इलाकों में है. ऑल इंडिया किसान संघर्ष समिति के मेंबर भी इसके प्रेसिडेंट हैं.

भारतीय किसान यूनियन/मान

भारतीय किसान यूनियन मान के जनरल सेक्रेटरी बलवंत सिंह बहराम हैं. राजनीतिक तौर पर यह संगठन कांग्रेस से जुड़ा हुआ है. इस संगठन का सिर्फ मोगा जिले के कुछ इलाकों में ही प्रभाव है. बाकी यह काफी छोटा संगठन है लेकिन मीडिया में अपना काफी प्रभाव रखता है.

भारतीय किसान यूनियन/गुरनाम

भारतीय किसान यूनियन गुरनाम के संस्थापक गुरनाम सिंह चादूनी हैं. गुरनाम सिंह कुरुक्षेत्र के एक मशहूर किसान नेता हैं. हरियाणा में कई बार यह किसानों के लिए रैली कर चुके हैं. भारतीय किसान यूनियन गुरनाम की स्थापना 2004 में इन्होंने किया था. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इनके अच्छे संबंध हैं.

भारतीय किसान यूनियन टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के कर्ता-धर्ता इस समय राकेश टिकैत हैं. इस किसान संगठन की स्थापना इनके पिता महेंद्र सिंह टिकैत ने की थी. महेंद्र सिंह टिकैत का बेटा होने के नाते लगातार भारतीय किसान यूनियन टिकैत के हर एक कार्यक्रम में राकेश टिकैत मौजूद रहते हैं. राकेश टिकैत इस समय किसान आंदोलन को लेकर सरकार से कई बार बातचीत कर चुके हैं. यह मीडिया में मुखर रहते हैं.

यह भी पढ़े:पतंजलि का हेल्थ पाउडर या दवा कौन सा है?