पोस्ट ऑफिस में निकली पोस्टमैन और मेलगार्ड के पदों पर भर्ती

498

नई दिल्ली: भारतीय डाक सेवा (पोस्ट ऑफिस) ने पोस्टमैन और मेलगार्ड के पदों पर भर्ती निली है. बता दें कि जिन उम्मीदवारों को इस पद के लिए चुना जाएगा उनकी पोस्टिंग वेस्ट बंगाल के विभिन्न जगहों पर मौजूद पोस्ट-ऑफिस में की जाएगी.

कितने पदों पर निकली है वैकेंसी

प्रत्याशी आवेदन करने के लिए पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर अप्लाई कर सकते है. बता दें कि 266 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है. वहीं इस भर्ती के लिए ओबीसी के लिए 158, एससी के लिए 69, एसटी के लिए 39 है.

जानिए क्या है योग्यता

इस पद के लिए मान्यता बोर्ड से 12वीं पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर कसते है.

क्या है पद के लिए आयु

इस पद में निक्युत होने वाले प्रत्याशी की आयु 18 साल से 27 तक की होनी चाहिए. वो इसके लिए आवेदन कर सकते है.

क्या है आवेदन फीस

इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 120 रुपये फीस का भुगतान करना पड़ेगा, जबकि एससी-एसटी और महिला उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी पड़ेगी. वहीं एग्जामिनेशन फीस 400 रुपये होगी.

West Bengal postal circle recruitment 2018 postman and mailguard vacancy 1 news4social -

कितनी होगी सैलरी

चुने हुए प्रत्याशियों की सैलरी 21700 से 36100 रुपये दी जाएगी.

क्या आवेदन करने की लास्ट डेट

इस पद के लिए उम्मीदवार 24 नवंबर 2018 तक आवेदन कर लें.

कैसे करें अप्लाई

इच्छुक प्रत्याशी डाक विभाग की वेबसाइट www.westbengalpost.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है.

कैसे चुने जाएंगे

उम्मीदवारों का चयन एप्टीट्यूट टेस्ट द्वारा ही किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: जानें डेंटल हाईजिनिस्ट बनने के लिए क्या है योग्यता, चयन प्रक्रिया, सैलरी और कहां मिलेगी नौकरी?