West Bengal News: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से म‍िले बाबुल सुप्रियो, बोले- दीदी ने पूरे द‍िल से काम करने को कहा है

140


West Bengal News: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से म‍िले बाबुल सुप्रियो, बोले- दीदी ने पूरे द‍िल से काम करने को कहा है

हाइलाइट्स

  • भारतीय जनता पार्टी छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो
  • सुप्रियो ने सोमवार को राज्य के सचिवालय नान्ना पहुंचकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की
  • मुलाकात के बाद सुप्रियो ने पत्रकारों से कहा, ‘दीदी से मुलाकात बहुत अच्छी रही। हमने बहुत अच्छी चर्चा की

कोलकाता
भारतीय जनता पार्टी (BJP) छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल होने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। आसनसोल से सांसद सुप्रियो ने राज्य के सचिवालय नान्ना पहुंचकर ममता से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने गायक से नेता बने बाबुल सुप्रियो के साथ आधे घंटे से अधिक समय तक बातचीत की। बाबुल सुप्र‍ियो ने पत्रकारों से कहा क‍ि दीदी से मुलाकात बहुत अच्छी रही। हमने बहुत अच्छी चर्चा की। मैंने उन्हें बंगाल के लिए काम करने और लोगों की सेवा करने का मौका देने के लिए धन्यवाद दिया। मैं वास्तव में ‘दीदी’ और अभिषेक बनर्जी से मिले स्नेह और गर्मजोशी से अभिभूत हूं।

तृणमूल कांग्रेस में उनकी भूमिका के बारे में पूछे जाने पर बाबुल सुप्रियो ने कहा कि यह पार्टी को तय करना है। उन्होंने कहा क‍ि मुझे इसके बारे में कुछ नहीं कहना है। यह पार्टी और हमारी सुप्रीमो ममता बनर्जी को तय करना है। यह उनका विशेषाधिकार है। शनिवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद ममता बनर्जी के साथ सुप्रियो की यह पहली मुलाकात थी।

नवरात्र पर ममता के ल‍िखे गीत गाएंगे सुप्र‍ियो
बाबुल सुप्रियो ने कहा क‍ि उन्होंने (बनर्जी) मुझे पूरे दिल से काम करने और पूरे दिल से गाने के लिए कहा। उन्होंने कहा क‍ि पुजोर शोमोय तुमि गण कोरो (दुर्गा पूजा के दौरान गाओ)। यह पूछे जाने पर कि क्या वह ममता बनर्जी की ओर से लिखित कोई गीत गाएंगे, सुप्रियो ने कहा क‍ि मैं एक पेशेवर गायक हूं। मैं निश्चित रूप से गाऊंगा। मैंने कई अज्ञात गीतकारों के गीत गाए हैं। पहले मुझे गीत प्राप्त करने दो।

‘द‍िल्‍ली जाते ही पद से दे दूंगा इस्‍तीफा’
सुप्र‍ियो ने कहा, ‘मैं पार्टी बदलकर कोई इतिहास नहीं बना रहा हूं। मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं आसनसोल से सांसद हूं, और मैं बुधवार को दिल्ली जाऊंगा। अगर अध्यक्ष ने मुझे समय दिया, तो मैं उसी दिन पद से इस्तीफा दे दूंगा।

बंगाल में BJP का साथ छोड़ेंगे कई विधायक? समझें पूरा राजनीतिक खेल

केंद्रीय मंत्रिपरिषद से हटाए जाने के बाद छोड़ी थी BJP
केंद्रीय मंत्रिपरिषद से हटाए जाने के बाद सुप्रियो ने रविवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल होकर राजनीतिक गलियारों में तहलका मचा दिया। आसनसोल से दूसरी बार लोकसभा का प्रतिनिधित्व करते हुए सुप्रियो ने पहले कहा था कि वह राजनीति छोड़ देंगे। हालांकि, बाद में बीजेपी नेतृत्व ने उन्हें लोकसभा सदस्य बने रहने के लिए राजी कर लिया था।



Source link