West Bengal Election 2021: Mamata Banerjee से 5 गुना ज्यादा है Suvendu Adhikari की संपत्ति, यहां देखें पूरा ब्यौरा

287
West Bengal Election 2021: Mamata Banerjee से 5 गुना ज्यादा है Suvendu Adhikari की संपत्ति, यहां देखें पूरा ब्यौरा
Advertising
Advertising


कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने शुक्रवार (12 मार्च) को नंदीग्राम सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था. चुनाव आयोग (Election Commission) को दिए हलफनामे में शुवेंदु अधिकारी ने अपनी संपत्ति की जानकारी दी और बताया कि उनकी कुल संपत्ति 80.66 लाख रुपये से अधिक है. शुवेंदु अधिकारी की संपत्ति पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से 5 गुना ज्यादा है.

शुवेंदु अधिकारी की संपत्ति (Suvendu Adhikari Property)

Advertising

हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के पास 80,66,749.32 रुपये की संपत्ति है. उनकी चल संपत्ति (Moveable Assets) 59,31,647.32 रुपये की है, जबकि उनके बैंक खाते में 46,15,513.32 रुपये हैं और उनमें से 41,823 रुपये उनके चुनाव व्यय खाते में हैं. हलफनामे के मुताबिक 2019-20 में शुवेंदु अधिकारी की आय 1,115,715.00 रुपये थी और उनके पास फिलहाल 50,000.00 रुपये नकद है. अधिकारी के पास 5,45,000 रुपये की राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र जमाराशि और 7,71,165 रुपये का बीमा है. हलफनामे के अनुसार शुवेंदु अधिकारी के पास भूखंड समेत 46,21,102 रुपये की अचल संपत्ति है. इसके साथ ही उन्होंने माना है कि उनके विरूद्ध आपराधिक मामले लंबित हैं.

ये भी पढ़ें- चोट के बाद व्हीलचेयर पर ममता बनर्जी, करेंगी ताबड़तोड़ प्रचार; यहां देखें कार्यक्रम

लाइव टीवी

Advertising

नंदीग्राम में ममता बनर्जी Vs शुवेंदु अधिकारी

बता दें कि टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अपनी पारंपरिक सीट भवानीपुर को छोड़कर नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने टीएमसी छोड़कर आए शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) को नंदीग्राम से चुनावी मैदान में उतारा है. नंदीग्राम सीट को शुवेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है और साल 2016 में इस सीट से चुनाव जीतकर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले सरकार में मंत्री बने थे.

ममता बनर्जी की संपत्ति (Mamata Banerjee Property)

Advertising

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने 10 मार्च को नंदीग्राम सीट से नामांकन दाखिल किया था और हलफनामे (Mamata Banerjee Affidavit) में अपनी संपत्ति की जानकारी देते हुए बताया था कि उनकी संपत्ति 16.72 लाख रुपये है. हालांकि पिछले चुनाव के मुकाबले उनकी संपत्ति कम हो गई है. 2016 में ममता बनर्जी की की कुल चल संपत्ति (Moveable Assets) 30.45 लाख रुपये थी. साल 2019-20 के दौरान ममता बनर्जी की आमदनी 10 लाख 34 हजार 370 रुपये थी. उनके पास बैंक में कुल 13.53 लाख रुपये जमा हैं, जबकि नकद में उनके पास 69,255 रुपये हैं, जिसमें चुनावी खर्च के 1.51 लाख रुपये भी शामिल हैं. ममता ने कई किताबें लिखी हैं, जिनसे उन्हें 930 रुपये की रॉयल्टी भी मिली है. हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार ममता बनर्जी ने साल 2019-20 में 1.85 लाख रुपये का टीडीएस (TDS) चुकाया है. उन्होंने एनएससी (NSC) में 18,490 रुपये का निवेश किया है. इसके अलावा पास 9 ग्राम सोना भी है, जिसकी कीमत 43,837 रुपये है. इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि उनके पास कोई गाड़ी, घर या जमीन नहीं है और ना ही उनके खिलाफ कोई केस दर्ज है.

1 अप्रैल को नंदीग्राम में मतदान

बता दें कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) की 294 विधान सभा सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी. राज्य में 1 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी, जिसमें नंदीग्राम सीट भी शामिल है. इस सीट से ममता बनर्जी का मुकाबला उनके पुराने सहयोगी और बीजेपी उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) से है. पश्चिम बंगाल में 27 मार्च के बाद एक अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होंगे, जबकि चुनाव परिणाम 2 मई को आएंगे. पहले और दूसरे चरण में 30-30 सीटों, तीसरे चरण में 31 सीटों, चौथे चरण में 44 सीटों, पांचवें चरण में 45 सीटों, छठे चरण में 43 सीटों, सातवें चरण में 36 सीटों और आठवें चरण में 35 सीटों पर मतदान करवाया जाएगा.
(न्यूज एजेंसी- भाषा से इनपुट)





Source link

Advertising