West Bengal Assembly Election: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, PM मोदी की तारीफ करने वाले आजाद का नाम नहीं

56
West Bengal Assembly Election: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, PM मोदी की तारीफ करने वाले आजाद का नाम नहीं
Advertising
Advertising


नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) के लिए कांग्रेस (Congress) ने शुक्रवार को 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अलावा राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, सचिन पायलट, नवजोत सिंह सिद्धू, कैप्टन अमरिंदर सिंह जैसे बड़े नाम शामिल हैं. हालांकि इस लिस्ट में वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को जगह नहीं दी गई है. बता दें कि हाल ही में आजाद ने पीएम मोदी की तारीफ की थी. इसके अलावा वो कांग्रेस आलाकमान के कामकाज के तरीकों से नाराज चल रहे जी-23 नेताओं में से एक हैं.

92 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

Advertising

पश्चिम बंगाल में वाम दलों और इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) के साथ मिलकर कांग्रेस 92 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. हालांकि अभी तक कांग्रेस के किसी भी बड़े राष्ट्रीय नेता ने बंगाल में प्रचार नहीं किया है. वहीं पार्टी ने गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, कपिल सिब्बल जैसे असंतुष्ट नेताओं को स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर रखा है. जबकि G23 के अखिलेश सिंह को स्टार प्रचारकों में शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें:- Engineering की पढ़ाई के लिए Maths और Physics जरूरी नहीं, बदल गए नियम

इन 30 नेताओं के नाम लिस्ट में शामिल

सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत, कैप्टन अमरिंदर सिंह, भूपेश बघेल, कमलनाथ, अधीर रंजन चौधरी, बी.के. हरिप्रसाद, सलमान खुर्शीद, सचिन पायलट, रणदीप सिंह सुरजेवाला, जितिन प्रसाद, आपीएन सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू, अब्दुल मनन, प्रदीप भट्टाचार्य, दीपा दासमुंशी, एएच खान चौधरी, अभिजीत मुखर्जी, दीपेन्द्र हुड्डा, अखिलेश प्रसाद सिंह, रामेश्वर ओरांव, आलमगीर आलम, अजहरुद्दीन, जयवीर शेरगिल, पवन खेड़ा और बीपी सिंह. 

Advertising

इस लिस्ट में गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा जैसे वरिष्ठ नेताओं का नाम शामिल नहीं है. ये लोग G23 के सदस्य हैं. 

बंगाल में 8 चरणों में होंगे चुनाव

पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly Election 2021 Date) की 294 विधान सभा सीटों पर 8 चरणों में चुनाव होगा. पहला चरण- 27 मार्च, दूसरा चरण- 1 अप्रैल, तीसरा चरण- 6 अप्रैल, चौथा चरण- 10 अप्रैल, पांचवा चरण- 17 अप्रैल, छठा चरण- 22 अप्रैल, सातवां चरण- 26 अप्रैल और आठवां चरण- 29 अप्रैल को होगा. इस दौरान रिटायर्ड पुलिस अधिकारी विवेक दुबे और एम. के. दास को ऑब्जर्वर बनाया गया है. पश्चिम बंगाल में 2016 में 77,413 चुनाव केंद्र थे, जबकि इस बार 1,01,916 चुनाव केंद्र होंगे. 2 मई को रिजल्ट आएगा.

Advertising

VIDEO





Source link

Advertising