Weather Update : दिल्ली-NCR में दो दिन से बादलों ने डाला डेरा, शनिवार के लिए भी मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

59
Weather Update : दिल्ली-NCR में दो दिन से बादलों ने डाला डेरा, शनिवार के लिए भी मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update : दिल्ली-NCR में दो दिन से बादलों ने डाला डेरा, शनिवार के लिए भी मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, नोएडा समेत पूरे एनसीआर में तो जैसे मॉनसून बची खुची कमी पूरी कर रहा है। दो दिन से बादलों ने डेरा डाला हुआ है। सूरज देवता के दर्शन नहीं हुए हैं। गुरुवार दिनभर, पूरी रात और उसके बाद शुक्रवार रात तक रुक-रुककर बारिश होती रही। दिल्ली में कई जगह सड़कों पर जलजमाव हो गया और ट्रैफिक बाधित हुआ। एनसीआर के लोगों को आगे भी थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए भी ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है। IMD का कहना है कि दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है। इधर, एनसीआर के कई जिलों में शनिवार को भी स्कूल बंद किए गए हैं।

बारिश से मौसम कूल हुआ तो लोग छाता लेकर इंडिया गेट पहुंच गए।

बारिश देखकर ही घर से निकलें
भारी बारिश के कारण पेड़ गिरने से जगह-जगह यातायात बाधित हुआ और लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली यातायात पुलिस ने अलर्ट जारी कर यात्रियों से बारिश को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा की योजना बनाने का आह्वान किया। पुलिस ने ट्वीट किया, ‘शांतिवन के हनुमान सेतु से हनुमान मंदिर कैरिजवे तक, लिबासपुर अंडरपास, महारानी बाग तैमूर नगर मोड़, सीडीआर चौक, महरौली से गुरुग्राम तक, अंधेरिया मोड़ से वसंत कुंज की तरफ, निजामुद्दीन पुल के नीचे, सिंघु बोर्डर पर पेट्रोल पंप के पास, एम बी रोड से सैनिक फार्म कैरिजवे तक जलजमाव देखा गया है।’ पुलिस ने लोगों को इन मार्गों से बचने की सलाह दी। यातायात पुलिस ने कहा कि उन्हें जाम संबंधी 19 कॉल प्राप्त हुई। इसके अलावा जलजमाव के संबंध में 11 और पेड़ गिरने की घटनाओं की जानकारी देने वाली 22 कॉल प्राप्त हुई।

दिल्ली नगर निगम को जलजमाव की 12 और पेड़ गिरने से संबंधित 16 शिकायतें मिलीं। अधिकारियों के अनुसार, सोनिया विहार, पुश्ता रोड, बिजवासन फ्लाईओवर, उत्तम नगर सिग्नल, वसंत कुंज चर्च के पास और वसंत कुंज फोर्टिस अस्पताल, राजधानी पार्क से नांगलोई, पीतमपुरा, मॉडल टाउन एक्स्टेन्शन आदि क्षेत्रों से यातायात संबंधी कॉल प्राप्त हुई।
navbharat times -UP rains: नहीं थमी बारिश, गाजियाबाद समेत इन जिलों में कल स्कूल बंद, बच्‍चों को भेजने से पहले लिस्‍ट देख लीजिए
येलो अलर्ट का क्या मतलब है
मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट खतरे को लेकर आगाह करने के लिए जारी किया जाता है। यह एक तरीके से लोगों को संभावित परेशानियों से निपटने के लिए तैयार रहने का संकेत होता है। इसका मतलब होता है कि बारिश से मौसम खराब हो सकता है इसलिए सतर्क रहें और उसी हिसाब से अपने काम की प्लानिंग करें।

कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर यातायात समस्या की स्थिति साझा की। एक यात्री ने कहा कि नांगलोई में भारी यातायात जाम लगा हुआ है। एक अन्य ने पुलिस से बटला हाउस से ओखला तक भारी यातायात को नियंत्रित करने का अनुरोध किया। पुलिस को महिपालपुर और प्रीत विहार से भी यातायात जाम की शिकायत मिली।

दिल्ली में शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक महज पिछले 24 घंटे में जितनी बारिश हुई वह सितंबर के महीने में हुई औसत बारिश का आधे से ज्यादा था। सफदरजंग वेधशाला ने एक सितंबर से 22 सितंबर (बृहस्पतिवार सुबह) तक सामान्य 108.5 मिलीमीटर बारिश की तुलना में 58.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की थी। सफदरजंग वेधशाला दिल्ली का प्रमुख मौसम स्टेशन है। शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 72 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। एक सितंबर से 23 सितंबर तक दिल्ली में 130.5 मिलीमीटर बारिश हुई। सामान्यत: दिल्ली में सितंबर में 125.5 मिलीमीटर बारिश होती है।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News