Weather Update: राजस्थान में फिर शुरू होगा तेज बरसात का दौर, जानें आगामी दिनों के मौसम का पूर्वानुमान | weather update: rajasthan weather forecast latest update | Patrika News

280
Weather Update: राजस्थान में फिर शुरू होगा तेज बरसात का दौर, जानें आगामी दिनों के मौसम का पूर्वानुमान | weather update: rajasthan weather forecast latest update | Patrika News

Weather Update: राजस्थान में फिर शुरू होगा तेज बरसात का दौर, जानें आगामी दिनों के मौसम का पूर्वानुमान | weather update: rajasthan weather forecast latest update | Patrika News

आगामी दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक 6 सितंबर को बारां, बूंदी,झालावाड़ और कोटा में मेघगर्जन केसाथ हल्की बरसात हो सकती है। वहीं 7 सितंर को बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़,झालावाड़, प्रतापगढ़ और कोटा में बरसात होगी। 8 सितंबर को भी प्रतापगढ़, कोटा, उदयपुर, झालावाड़, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, बारां में मेघगर्जन के साथ बरसात का अलर्ट मौसम विभाग ने दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को राजधानी जयपुर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 डिग्री और 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

यह भी पढ़ें

ईसरदा बांध को लेकर आई ये बड़ी खबर, बांध से बुझेगी 1256 गांव, 6 कस्बों की प्यास

तापमान में आई गिरावट
शनिवार की तुलना में रविवार को प्रदेश के कई जिलों में दिन के पारे में भी गिरावट रिकॉर्ड की गई। पारा एक से दो डिग्री सेल्सियस तक कम हुआ है। प्रदेश के छह जिलों में दिन का पारा 37.0 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक रिकॉर्ड किया गया। सबसे अधिक दिन का पारा चूरू और श्रीगंगागनर में 38.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Weather: 8 सितम्बर से फिर मानसून होगा सक्रिय, बारिश को लेकर आया लेटेस्ट अपडेट

प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 32.7…..24.5
भीलवाड़ा………..24.4
वनस्थली 35.2……25.8
अलवर 34.9……..27.4
जयपुर 34.3………..25.6
पिलानी 37.6……….25.4
सीकर 35.0………….23.0
कोटा 33.8………….. 25.4
चित्तौडगढ़़ 33.2……………. 24.0
डबोक 32.2…………. 24.6
बाड़मेर 33.1……….. 26.1
जैसलमेर 34.5…………. 25.4
जोधपुर 33.8…………….27.2
फलौदी……………………25.2
बीकानेर 35.4……………….24.0
चूरू 38.0……………… 24.2
श्रीगंगानगर 38.0……………… 26.7
धौलपुर 37.4………………27.1
नागौर 32.6………………. 23.3
टोंक 35.0…………………… 26.1
बूंदी 33.9……………… 26.3
अंता 35.3……………… 25.5
डूंगरपुर 32.4………………. 25.3
संगरिया………………………..36.2
जालौर 33.9………… 26.0
सिरोही 32.9………… 26.2
सवाई माधोपुर 35.2………. 22.8
करौली 36.4………… 25.6
बांसवाड़ा 32.9……… 27.8



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News