Weather Update- कल कोटा, उदयपुर, जोधपुर संभाग में भारी बरसात का अलर्ट | Weather news#Weather updates#rajasthan Weather # | Patrika News

104
Weather Update- कल कोटा, उदयपुर, जोधपुर संभाग में भारी बरसात का अलर्ट | Weather news#Weather updates#rajasthan Weather # | Patrika News

Weather Update- कल कोटा, उदयपुर, जोधपुर संभाग में भारी बरसात का अलर्ट | Weather news#Weather updates#rajasthan Weather # | Patrika News

Weather Update-राजस्थान में मानसून प्रवेश करने के बाद पूरे प्रदेश को कवर कर चुका है। सोमवार को मानसूनी एक्टिविटीज में कुछ कमी रही लेकिन मंगलवार को एक बार फिर मानूसनी गतिविधियां शुरू हो जाएंगी और अगले तीन चार दिन तक प्रदेश में बरसात का दौर जारी रहेगा।

कल से फिर शुरू होगी मानूसनी एक्टिविटीज
आज जयपुर से गायब रही बरसात
कल कोटा, उदयपुर, जोधपुर संभाग में भारी बरसात का अलर्ट
अगले तीन चार दिन प्रदेश में बरसेंगे बादल
राजस्थान में मानसून प्रवेश करने के बाद पूरे प्रदेश को कवर कर चुका है। सोमवार को मानसूनी एक्टिविटीज में कुछ कमी रही लेकिन मंगलवार को एक बार फिर मानूसनी गतिविधियां शुरू हो जाएंगी और अगले तीन चार दिन तक प्रदेश में बरसात का दौर जारी रहेगा। इस दौरान
दक्षिण-पूर्वी राजस्थान कोटा, भरतपुर संभाग में भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक एक और नया परिसंचरण तंत्र मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण उड़ीसा और झारखंड में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। इसके अलावा ईस्ट वेस्ट मानूसन ट्रम्प लाइन अपनी सामान्य स्थिति की तुलना में हल्की सी दक्षिण दिशा में बनी हुई है। वहीं राजस्थान में दक्षिण पश्चिमी मानसून ट्रम्प लाइन जैसलमेर, दक्षिण राजस्थान े होते हुए लो प्रेशर एरिया से गुजर रही है। लॉ प्रेशर सिस्टम के असर की वजह से कोटा, उदयपुर, जोधपुर संभाग में मंगलवार को मानसूनी गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।
वहीं सोमवार को जयपुर में बरसात गायब रही। जिसके चलते गर्मी और उमस के कारण आमजन गर्मी से परेशान होते रहे। जयपुर का दिन का तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश में सबसे गर्म श्रीगंगानगर 39.3 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार सुबह आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक अजमेर में 0.2 मिमी, चित्तौडगढ़़ में 4.0 मिमी, डबोक 0.4 मिमी, जैसलमेर 3.0 मिमी, बीकानेर में 0.2 मिमी, धौलपुर में 3.0 मिमी, भीलवाड़ा और फलौदी में भी बूंदाबांदी भी दर्ज की गई।

. प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
5 जुलाई- भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही और पाली में कहीं कहीं पर तीव्र मेघगर्जन के साथ भारी बरसात का यलो अलर्ट
6 जुलाई- राजसमंद, नागौर और पाली में कहीं कहीं भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट। अजमेर, भीलवाड़ा, बासंवाड़ा, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, उदयपुर, कोटा, सिरोही, जोधपुर में कहीं कहीं भारी बरसात का यलो अलर्ट।
7 जुलाई- अजमेर, और भीलवाड़ा में भारी से अति भारी बरसात का ऑरैंज अलर्ट। बूंदी, चित्तौडगढ़़, कोटा, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही, टोंक,पाली और नागौर में कहीं कहीं भारी बरसात का यलो अलर्ट।
8 जुलाई- भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, राजसमंद, उदयपुर और सिरोही में कहीं कहीं पर भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट। अजमेर, बूंदी, बारां, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा,प्रतापगढ़, पाली, जालौर, बाड़मेर, जोधपुर जिलों में कहीं कहीं पर भारी बरसात के साथ तीव्र मेघगर्जन का यलो अलर्ट।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर34.0………..24.8
भीलवाड़ा32.2………..25.4
वनस्थली 35.1…….. 26.7
अलवर 36.8………….. 27.9
जयपुर 34.8…………… 26.8
पिलानी 37.5………… 26.7
सीकर 35.5………… 24.2
कोटा 34.8……..26.8
बूंदी 35.2…………. 26.1
चित्तौडगढ़़ 35.2……………. 25.0
डबोक 32.6………… 24.9
बाड़मेर 37.8…………. 27.9
जैसलमेर 35.1………………. 28.3
जोधपुर 36.6…………… 27.6
फलौदी 36.4………………. 27.4
बीकानेर 35.4…………… 25.7
चूरू 36.7………………… 25.4
श्रीगंगानगर 39.3………………..28.3
धौलपुर 37.8……………26.3
नागौर 35.6……………… 25.9
बारां 37.1………. 25.5
डूंगरपुर 34.8…………… 25.9
संगरिया 37.7……….. 23.7
जालौर 37.2………. 28.2
सिरोही 35.2………… 27.8
बांसवाड़ा 36.0…….. 27.4



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News