Weather Update: आज राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना | Rajasthan rain alert, Possibility of heavy rain in few districts | Patrika News

81

Weather Update: आज राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना | Rajasthan rain alert, Possibility of heavy rain in few districts | Patrika News

आज यहां के लिए अलर्ट:
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आगामी तीन दिनों तक मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। भरतपुर, कोटा, जयपुर, अजमेर व उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश और एक दो जगहों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।

कहां कितनी बारिश हुई:
बीते 24 घंटे में आज सुबह तक चूरू के राजगढ़ में 117, चूरू में 53, दौसा के रामगढ़ में 72, दौसा के लवाण में 70, सीकर में 85, अजमेर के सरवाड़ में 40, केकड़ी में 38, अलवर के कोटिकज्म में 83, बांसवाड़ा के दानपुर में 56, बारां में 70, अंता में 42, मंगरोल में 42, भरतपुर में 21, भीलवाडा के जहाजपुर में 47,बीकानेर के डूंगरगढ़ में 74, लूणकरणसर में 42, रावतभाटा में 69, डूंगरपुर के चिकली में 44, गंगानगर के सूरतगढ़ में 62, राजयिरार स्टेशन पर 60, हनुमानगढ़ के सांगरिया में 82, टिब्बी में 65, जयपुर के पावटा में 89, माधोराजपुरा में 77, चौमूं में 69, शाहपुरा में 68, बस्सी में 57, जयपुर में 52, नरैना में 50, झालवाड के मनोहरथाना में 69, खेतड़ी में 96, झुंझुनू में 85, कोटा के अलनिया डेम में 70, प्रतापगढ़ के डलोट में 54,सवाईमाधोपुर के मोरासागर में 43, टोंक के चांदसेन में 50, देवली में 46, टोंक में 43 एमएम बारिश दर्ज की गई।

7 साल में पहली बार मानसून ने रास्ता बदला:
कई दिनों के इंतजार के बाद 8 दिन की देरी से गुरुवार को मानसून ने राजस्थान में प्रवेश कर लिया। उदयपुर-कोटा संभाग के बजाय कोटा व भरतपुर संभाग के रास्ते राज्य में प्रवेश किया है। पहले ही दिन मानूसन ने राजस्थान का 25 प्रतिशत हिस्सा कवर कर लिया। कोटा-भरतपुर संभाग से होते हुए मानसून शाम को जयपुर पहुंच गया। सामान्यत: 22 जूून मानसून प्रवेश की तारीख मानी जाती है। हालांकि, जयपुर में तय समय पर पहुंचा है। मानसून की उत्तरी सीमा कोटा, टोंक, जयपुर और अलवर जिलों से गुजर रही है। अलवर में सुबह 8 बजे तक 131, शाम 5.30 बजे तक 53.4 मिमी वहीं कोटा में 26.2 मिमी बारिश हुई।

rain_in_rajasthan.jpg

बंगाल की खाड़ी की हवा से बदला रास्ता:
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि हर साल अरब सागर से आने वाली हवा दक्षिणी-पश्चिमी मानसून लेकर आती है, इसी वजह से इसका प्रवेश उदयपुर-कोटा संभाग के रास्ते होता है। जबकि इस साल बंगाल की खाड़ी से आई हवा प्रभावी है। साथ ही, परिसंचरण तंत्र उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर बना हुआ है। इन दोनों परिस्थितियों के कारण इस बार उदयपुर संभाग मानसून के स्वागत से वंचित रह गया।

किस वर्ष में किस दिन आया मानसून:
साल ——– प्रवेश की तारीख
2021—-— 18 जून
2020—— 24 जून
2019—– 02 जुलाई
2018 ——-26 जून
2017 —— 27 जून
2016 —- 22 जून
2015 —— 23 जून
2014——– 3 जुलाई
2013 ——-15 जून
2012 ——- 5 जुलाई



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News