Weather Today: राजस्थान में फिर बारिश का सिलसिला शुरू, जानिए आज इन इलाकों में बरसेंगे मेघ
Rajasthan weather update : राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। सोमवार को भी प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। वहीं 4 अप्रैल को भी राजस्थान के कई जिलों में बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं।
इन इलाकों में आज हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कई इलाकों में बारिश हुई है। सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक श्रीगंगानगर के करणपुर में चार मिलीमीटर, श्रीगंगानगर में 2.5 मिलीमीटर, बीकानेर के खाजूवाला में दो मिलीमीटर, झुंझुनूं में दो मिलीमीटर, सीकर के दांतारामगढ़ और रामगढ़ शेखाटन और श्रीगंगानगर में 1-1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं शाम को भी राजधानी जयपुर समेत कई इलाकों में बारिश हुई। इसी के चलते बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर जिलों के ज्यादातर भागों में तथा जोधपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के क्षेत्रों में कहीं-कहीं मध्यम से तीव्र मेघ गर्जन के साथ अचानक तेज हवाएं व हल्के से मध्यम बारिश हुई।
आज यहां बरसात की संभावना
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को विक्षोभ के प्रभाव रहेगा। इसके चलते अजमेर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन और हल्की बारिश जारी रहेगी। शर्मा ने बताया कि बुधवार से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग को छोड़कर शेष भागों में आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है। विभाग के अनुसार पिछले घंटों के दौरान राज्य में अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस से लेकर 36 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस से लेकर 22.9 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप