Weather News- 3 नवंबर के बाद प्रदेश में बढ़ेगी सर्दी , कल से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ | Weather news#Weather updates#rajasthan Weather # | Patrika News

214
Weather News- 3 नवंबर के बाद प्रदेश में बढ़ेगी सर्दी , कल से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ | Weather news#Weather updates#rajasthan Weather # | Patrika News

Weather News- 3 नवंबर के बाद प्रदेश में बढ़ेगी सर्दी , कल से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ | Weather news#Weather updates#rajasthan Weather # | Patrika News

जयपुरPublished: Oct 30, 2022 08:06:34 pm

Rajasthan Weather News- राजस्थान में वर्तमान में मौसम साफ है।मौसम विभाग के मुताबिक 3 नवम्बर तक मौसम ऐसा ही रहेगा। इसके बाद मौसम में बदलाव आएगा और प्रदेश में सर्दी बढ़ेगी। वहीं, 31 अक्टूबर की रात को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में नए नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसका असर राजस्थान में भी नजर आएगा।

Weather News- 3 नवंबर के बाद प्रदेश में बढ़ेगी सर्दी , कल से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

Weather News- 3 नवंबर के बाद प्रदेश में बढ़ेगी सर्दी , कल से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

जयपुर।
राजस्थान में वर्तमान में मौसम साफ है।मौसम विभाग के मुताबिक 3 नवम्बर तक मौसम ऐसा ही रहेगा। इसके बाद मौसम में बदलाव आएगा और प्रदेश में सर्दी बढ़ेगी। वहीं, 31 अक्टूबर की रात को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में नए नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसका असर राजस्थान में भी नजर आएगा। हवा में नमी साथ आने के कारण ओस, कोहरा में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक दिन के साथ ही बीती रात प्रदेश के कई भागों में तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। बाड़मेर और जैसलमेर को छोडकऱ बीती रात सभी जिलों का पारा 20.0 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। सबसे कम रात का तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस सीकर का तापमान रहा। बीती रात अजमेर के तापमान में 0.7 डिग्री, भीलवाड़ा के 1.1 डिग्री, वनस्थली के 1.6 डिग्री, अलवर 1.8 डिग्री, सीकर के 3.7 डिग्री, कोटा के 4.0 डिग्री, चूरू के 1.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसी प्रकार दिन के पारे में अलवर के 2.6 डिग्री, जयपुर के 0.5 डिग्री, कोटा के 0.3 डिग्री, चित्तौडगढ़़ के 5.2 डिग्री, डबोक में 1.4 डिग्री, जोधपुर के 0.3 डिग्री सेल्सियस की कमी रिकॉर्ड हुई।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 33.7…..17.1
भीलवाड़ा ………..14.1
वनस्थली 33.6……14.6
अलवर 30.1……..14.5
जयपुर 31.8……….17.4
पिलानी 35.0………..15.1
सीकर 32.6…………..11.0
कोटा 33.0………………15.9
चित्तौडगढ़़ 27.8……….. 14.2
डबोक 31.0…………….14.6
बाड़मेर 36.0…………..21.8
जैसलमेर 35.5…………..20.5
जोधपुर 34.6……………19.7
फलौदी 35.6…………..20.0
बीकानेर 36.0………………. 18.1
चूूरू 34.4………….. 12.9
श्रीगंगानगर 34.9…………….. 16.6
धौलपुर 32.9…………….15.7
टोंक 33.4…………… 18.5
बूंदी 32.1……………. 17.9
अंता 33.5……………… 13.6
डूंगरपुर 33.0…………….. 16.9
संगरिया 34.4……………….. 14.0
जालौर 36.4………….. 16.8
सिरोही 34.7……………… 18.5
सवाई माधोपुर 29.3………………..
करौली 32.8………….. 13.9

सम्बधित खबरे



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News